श्री मेवाड़ सेवा संस्थान द्वारा कुंवर लक्ष्यराज सिंह के जन्मदिन पर काटा केक

श्री मेवाड़ सेवा संस्थान द्वारा कुंवर लक्ष्यराज सिंह के जन्मदिन पर काटा केक

(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। श्री मेवाड़ सेवा संस्थान द्वारा मेवाड़ युवराज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के जन्मदिवस पर केक काट 500 किलो लापसी का भोग लगाया गया, संस्थान सचिव राहुल सोनी ने बताया कि मेवाड़ के युवराज महाराज कुंवर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के जन्मदिवस पर श्री मेवाड़ सेवा संस्थान द्वारा केक काटा गया व साथ ही 500 किलो लापसी बनवा कर तैयार की गई जो काईंन हाउस में निराश्रित गौवंश को दी जाएगी, इस अवसर पर श्याम कुमार डाड, सत्यनारायण गगड़, पीयूष डाड, कैलाश जीनगर,भेरूलाल मारू, सुनील शर्मा, विशाल शर्मा, अशोक परासर, मीनाक्षी नाथ, सुशीला जीनगर, संस्कृति नाथ, राजेश माखीजा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।