अमेरिका की राजनीति में मचा हड़कंप डोनाल्ड ट्रंप को फिर से जान का खतरा सीक्रेट सर्विस ने सार्वजनिक बैठकों से परहेज करने की बात कही पढ़े पूरी ख़बर




अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी सार्वजनिक बैठकों या किसी भी तरह के सार्वजनिक समारोहों से परहेज करने की सलाह दी है।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह सलाह क्यों दी गई। जैसे ही यह खबर सामने आई, अमेरिकी राजनीतिक हलकों में हंगामा मच गया। कई लोगों ने सवाल उठाया है कि क्या ट्रंप पर दोबारा हमले का खतरा है?
वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीक्रेट सर्विस ने ट्रंप को किसी भी बड़ी सार्वजनिक सभा में शामिल न होने की सलाह दी है। सीक्रेट सर्विस ने यह भी कहा कि यह सलाह सुरक्षा कारणों से दी गई है। हालांकि, ट्रंप की सुरक्षा कंपनी ने यह भी कहा कि बंद कमरों की बैठक पर कोई आपत्ति नहीं है।
गौरतलब है कि किम्बर्ली सिएटल ने 17 जुलाई को सीक्रेट सर्विस के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने एक बयान में कहा कि 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया में बैठक में ट्रंप पर हुए हमले के लिए उनका कार्यालय जिम्मेदार था। किम्बर्ली ने स्वीकार किया कि उस दिन पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा में ढिलाई बरती गई थी।
ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में हैं। वह देशभर में कई जगहों पर बैठकें कर रहे हैं। 13 जुलाई को बेथेल पार्क फेयर ग्राउंड्स मीटिंग में ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था। आरोपी थॉमस क्रुक द्वारा चलाई गई गोली कान को छूकर निकल गई। उस घटना के बाद से ही ट्रंप की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि 20 वर्षीय युवक ट्रंप को क्यों मारना चाहता था। इस मामले में एफबीआई जांच कर रही है। वे पहले ही कई गुप्त सेवा अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ कर चुके हैं। हालांकि, हमले का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है। शुरुआती जांच के बाद एफबीआई ने कहा कि ट्रंप पर हमले के पीछे थॉमस अकेले था।