खिताबी मुकाबला: WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान.... आज होगा न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच.... ये खिलाड़ी होंगे मैदान में.... 5 गेंदबाजों के साथ उतर रही टीम इंडिया.... देखें प्लेइंग-XI......




नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान हो गया है। साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ आज से शुरू हो रहे खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया 6 बल्लेबाजों और 5 गेंदबाजों के साथ उतरेगी। भारतीय टीम इस मैच में तीन पेसर और दो स्पिनरों के साथ खेलेगी। टीम में रविंद्र जडेजा और आर. अश्विन की स्पिन जोड़ी को जगह मिली है, जबकि मैनजमेंट ने मोहम्मद सिराज को बाहर रखते हुए अनुभवी पेसर ईशांत शर्मा पर भरोसा जताया है। चर्चा थी कि युवा सिराज को ईशांत पर वरीयता मिल सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग की जिम्मेदारी हिटमैन रोहित शर्मा और शुभमन गिल संभालेंगे, जबकि इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली का नंबर आएगा। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर ऋषभ पंत मिडल ऑर्डर में मोर्चा संभालेंगे।
WTC फाइनल के लिए टीम:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिषभ पंत, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आज यानि की 18 जून से 22 जून तक World Test Championship का फाइनल खेलेंगी। भारत की टीम 3 जून को इंग्लैंड पहुंच कर यहां तैयारियों में जुट गई थी। जबकि न्यूजीलैंड की बात करें तो उन्होंने भी इंग्लैंड को 2 मैच की सीरीज में 1-0 से मात देकर अपनी तैयारी अच्छी की हैं। टीम में दो प्रमुख स्पिन गेंदबाजों को जगह दी गई है। इसमें एक स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं, जबकि दूसरे खुद सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं। तेज गेंदबाजी यूनिट में इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह होंगे। मोहम्मद सिराज को इस बड़े मैच में जगह नहीं मिली है।
भारत ने आज के बड़े मैच में ओपनिंग का जिम्मा सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को सौंपा है। तीन नंबर पर चेतेश्वर पुजारा हैं। जबकि खुद कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे चौथे और पांचवे नंबर पर आएंगे। इसके बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का नंबर आता है।