विकास दुबे को आठवीं बार काटा सांप अब कैसी है स्थिति इस बार क्या विचित्र हुआ और क्या बोल रहे हैं उनके पिता जानें इस अनोखे घटना से जुड़ी सारी बातें पढ़े पूरी खबर

विकास दुबे को आठवीं बार काटा सांप अब कैसी है स्थिति इस बार क्या विचित्र हुआ और क्या बोल रहे हैं उनके पिता जानें इस अनोखे घटना से जुड़ी सारी बातें पढ़े पूरी खबर
विकास दुबे को आठवीं बार काटा सांप अब कैसी है स्थिति इस बार क्या विचित्र हुआ और क्या बोल रहे हैं उनके पिता जानें इस अनोखे घटना से जुड़ी सारी बातें पढ़े पूरी खबर

यूपी के फतेहपुर में विकास दुबे को अब तक 7 बार सांप काट चुका था. सांप ने विकास को सपना भी दिया था कि 9वीं बार जब काटूंगा तब तुम मर जाओगे. विकास के इस सपने के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई और ये घटना देश में चर्चा का विषय बन गई. विकास के घर परिवार के लोग डर गए.

जिसके बाद विकास की फैमिली उसे मेहंदीपुर बालजी के मंदिर में ले गई. जहां कल सावन के पहले सोमवार यानी कि 22 जुलाई को जब विकास मंदिर में आरती कर रहा था. तब एक बार फिर 8वीं बार सांप ने काट लिया. विकास के पापा ने बताया कि उन्हें सुबह एक सपना भी आया था जिसमें उन्होंने देखा कि उनके बेटे को सांप ने काट लिया और वह मर गया है.

विकास को जब 7वीं बार सांप ने काटा था तो चिकित्सा विभाग ने पूरे मामले की जांच कराई. जांच के बाद सीएमओ ने एक बयान भी जारी किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि विकास को स्नैक फोबिया है. वहीं विकास ने अब एक बार फिर दावा किया है कि उसे 8वीं बार सांप ने डसा है मगर उसे इस बार दर्द नहीं हुआ. विकास ने ये भी बताया कि बालाजी की कृपा से इस बार उसे कुछ नहीं हुआ. गौरतलब है कि विकास सांप से बचने के लिए मेहंदीपुर बालाजी में मौजूद है.

विकास के पिता ने क्या बताया
विकास के पिता से जब इस बारे में पूछा गया कि कल आपके बेटे को सांप ने काट लिया था इसके बाबजूद भी उसे कोई असर नहीं हुआ. इस पर उन्होंने बताया कि सांप के काटने के बाद कोई समस्या नहीं आई, वह बिल्कुल ठीक है. पहले जब उसे सांप काटता था तो उसके दांती बंध जाती थी मुंह से झाग निकलने लगती थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

सुबह आया था सपना
विकास के पिता ने बताया कि मुझे आज सुबह 5:21 पर एक सपना आया कि मेरे बेटे को सांप ने काट लिया है और वह मर गया है, मैं रो रहा हूं. उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टर की टीम जो बता रही है कि मेरे बेटे को स्नैक फोबिया है वह बिल्कुल झूठ है. उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टर की टीम 4 बजे आई थी, उससे पहले हम लोग 1 बजे निकल चुके थे. उन्होंने मेरे बेटे को देखा नहीं, न उसकी जांच की. बिना देखे ही सीएमओ ने स्नैक फोबिया बोल दिया. हमारी प्रशासन से मांग है कि टीम आकर के मेरे बेटे की सही से जांच करे.