CG छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने संभाग मुख्यालय राजीव भवन जगदलपुर में शहर जिला कांग्रेस कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी की महत्वपूर्ण बैठक ली...




छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने संभाग मुख्यालय राजीव भवन जगदलपुर में शहर जिला कांग्रेस कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी, ब्लॉक कमेटियों, जोन,सेक्टर, बूथ प्रभारियों, पार्षद दल सहित युंका व एनएसयूआई की महत्वपूर्ण बैठक ली...
जगदलपुर : कुमारी शैलजा ने बैठक में समस्त पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद कर विधानसभा चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए एवं सेक्टर, ज़ोन व बूथ को मजबूत बनाने हेतु विशेष चर्चा की..
कुमारी शैलजा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा,छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में सफल रही है। इन्हीं नीतियों की वजह से छत्तीसगढ़ सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता "भरोसे की सरकार" कहती है।कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने की..वही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व छत्तीसगढ़ सहप्रभारी डॉ चंदन यादव, संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ ने भी बैठक को सम्बोधित किया......
इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व छत्तीसगढ़ सहप्रभारी डॉ चंदन यादव, संयुक्त सचिव विजय जांगिड़, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महामंत्री मलकित सिंह गैंदू,जिला प्रभारी शक़ील रिज़वी,विधानसभा प्रभारी फतेह सिंह परिहार,क्रेडा अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, शहर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य,महापौर सफिरा साहू, निगम अध्यक्ष कविता साहू, सहित शहर जिला कांग्रेस कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी, ब्लॉक कमेटियों, जोन,सेक्टर, बूथ प्रभारियों, पार्षद दल सहित युंका व एनएसयूआई कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहें।