वरिष्ठ दिवस के अवसर पर पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने किया बुजुर्ग नागरिकों का सम्मान।

वरिष्ठ दिवस के अवसर पर पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने किया बुजुर्ग नागरिकों का सम्मान।

1अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ  दिवस के अवसर पर नगर पंचायत पंडरिया व जनपद पंचायत पंडरिया के अगुवाई  में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्र के  विधायक  ममता चंद्राकर ने विश्व वरिष्ठ दिवस के अवसर पर पंडरिया नगर पंचायत के वरिष्ठ नागरिकों  का सम्मान किया साथ ही उन्होंने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा

वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव हमारे लिए मार्गदर्शन का कार्य करते हैं आज प्रतिस्पर्धा के दौर में जीवनयापन करते हुए युवाओं व वृद्धजनों के बीच मिलने-जुलने के समय में कमी आई है। इस व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है

 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य पारस बंगानी  वरिष्ठ व ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन जयसवाल, रामकुमार ठाकुर मनीष शर्मा, गुरु दत्त शर्मा, रामकुमार साहू,कन्हैया यादव,शिवकुमार तिवारी,संजू तिवारी जी,एल्डरमैन अतुल रगाह शैलेंद्र गुप्ता ,अकबर खान  ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष खोवाराम भास्कर चंद्रभान टंडन ,लक्ष्मण राय,,चंद्रशेखर साहू, हकीम कुरैशी, सुरजीत कुंभकार , छेदीजायसवाल रविमानिकपुरी ,घनश्याम निषाद,बाली धूलिया,प्रिंस प्रताप,राजा जायसवाल,सलीम खान पीर खान,सलमान खान,डालचंद देवांगन जी काफी संख्या वरिष्ठजन नागरिक जन उपस्थित थे इस कार्यक्रम के संचालन नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष घनश्याम साहू के द्वारा किया गया जिसमें क्षेत्र के समाज कल्याण विभाग,जनपद पंचायत पंडरियाऔर नगरपंचायत पंडरिया द्वारा  सहयोग मिला इस कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ जन ने आशीर्वाद देकर यह कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया गया। साथ में आज यू डी आई डी कार्ड विकलांगो को बाँटा गया।