शहर जिला साहू समाज रायपुर के भूमि पूजन, वृक्षारोपण एवं राम कथा कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी , गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी ,सांसद श्री सुनील सोनी जी एवं अन्य अतिथि गण शामिल हुए




रायपुर। "जनसंख्या असंतुलन चुनौतियां और हमारी भूमिका" विषय पर धर्म रक्षा न्यास रायपुर के द्वारा आयोजित गोष्ठी में माननीय शरद गजानन ढोले जीअखिल भारतीय प्रमुख धर्म जागरण समन्वय ने प्रेरक उद्बोधन दिया।
इस अवसर पर मंच पर डॉक्टर पूर्णेन्दु सक्सैना जी प्रांत संघचालक छग, मा. ओम बिरला जी महानगर संघचालक कार्यवाहक, श्री राघव जी महानगर कार्यवाह डॉ ममता साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ,अदिति बहन जी एवं गणमान्य साधु संत विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए।