राष्ट्रपति चुनाव 2022 अपडेट: चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। 18 जुलाई को होगा मतदान, जानिए कब आएंगे नतीजे.
Presidential Election 2022 Update: The Election




NBL, 09/06/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Presidential Election 2022 Update: The Election Commission has announced the dates for the Presidential election. Voting will be held on July 18, know when the results will come.
Presidential Election 2022 Update: चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है. दरअसल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है, पढ़े विस्तार से...
Presidential Election Announcement: चुनाव आयोग (ECI) ने देश में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) का एलान कर दिया गया है. 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा. 15 जून को अधिसूचना जारी होगी. 29 जून को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है. 18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति का चुनाव, मतगणना 21 जुलाई को होगी. 15 जून को अधिसूचना जारी होगी. वहीं 29 जून को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और अगले राष्ट्रपति के चुनाव का एलान इसी को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. भारत के 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों का एलान किया जा रहा है. नामांकन दिल्ली में ही हो पाएगा. दिल्ली के अलावा कहीं और जगह नॉमिनेशन नहीं होगा.
चुनाव आयोग के मुताबिक 16वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव की प्रक्रिया 24 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक नामित मेंमर्स (लोकसभा, राज्यसभा और राज्यों की असेंबली) वोटिंग के पार्ट का हिस्सा नहीं हैं. वोट देने के लिए आयोग अपनी तरफ से पेन देगा, जोकि मतपत्र सौंपते वक्त दिया जाएगा. इसी पेन से ही वोट डाला जाएगा. अन्य किसी पेन से वोट डालने पर मत अवैध करार दिया जाएगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक मतदान संसद और विधानसभा में होंगे. वोट देने के लिए 1,2,3 लिखकर अपनी पसंद बतानी होगी, पहली पसंद न बताने पर वोट खारिज हो जाएगा. चुनावों के दौरान कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक नॉमिनेशन के लिए दिल्ली आना होगा. राज्यसभा के महासचिव चुनाव प्रभारी होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव 2022 में कुल 4,809 मतदाता मतदान करेंगे। कोई भी राजनीतिक दल अपने सदस्यों को व्हिप जारी नहीं कर सकता.
राष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों के चुनावी कॉलेज के सदस्यों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी समेत सभी राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाता है.
ये सदस्य नहीं लेते राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा
चुनावी कॉलेज में राज्यसभा या लोकसभा या विधानसभाओं के नामांकित सदस्य मतदान के योग्य नहीं होते हैं और वे चुनाव में भाग नहीं लेते हैं. इसी तरह विधान परिषदों के नामित सदस्य भी राष्ट्रपति चुनाव में मतदाताओं के तौर पर शामिल नहीं होते हैं. 2017 में राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को हुआ था और मतगणना 20 जुलाई को हुई थी।