बिग CG न्यूज: पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार.... पति ने सिर पर रॉड से ताबड़तोड़ वार कर पत्नी को मार डाला.... घर में पड़ी थी लाश.... थाने पहुंचा गुमशुदगी दर्ज कराने.... फिर जो हुआ... जानें कैसे अपनी ही चालबाजी में फंसा हत्यारा.....

बिग CG न्यूज: पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार.... पति ने सिर पर रॉड से ताबड़तोड़ वार कर पत्नी को मार डाला.... घर में पड़ी थी लाश.... थाने पहुंचा गुमशुदगी दर्ज कराने.... फिर जो हुआ... जानें कैसे अपनी ही चालबाजी में फंसा हत्यारा.....


राजनांदगांव। पति ने ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। महिला के सिर पर राॅड से ताबड़तोड़ वार किया गया। हत्या के बाद अपना जुर्म छिपाने के लिए पति ने चाल चली। पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराने वह थाने पहुंचा गया, लेकिन पुलिस उसके साथ ही घर आ गई तो वह चकमा देकर फरार हो गया। इस पर पुलिस दीवार फांदकर घर में घुसी तो महिला की लाश पड़ी थी।

 

 
यहीं हत्यारे उसकी चालबाजी नाकाम हो गई और उसने खुद ही थाने पहुंचकर अपना जुर्म कबूला कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के राजीव नगर का है। यहां मुकेश सोनकर (41) ने शनिवार रात को अपनी पत्नी की हत्या कर दी। 

 

उसका किसी बात को लेकर एक पत्नी अनीता से विवाद हो गया और इसी में उसने अनीता की हत्या कर दी। हत्या के बाद मुकेश अपनी पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराने बसंतपुर थाना पहुंच गया। इस पर पुलिस उसके साथ ही घर के लिए रवाना हो गई। 

 

लेकिन जैसे ही पुलिस उसके घर पहुंची तो मुकेश ने बताया कि घर की चाबी जमतापारा में हैं और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। शक होने पर पुलिस दीवार फांदकर अंदर घुसी तो देखा कि मुकेश की पत्नी अनिता सोनकर (32) का शव अंदर ही पड़ा हुआ था। पूछताछ में पता चला है कि ​​​मुकेश की दो पत्नियां थीं। वह सब्जी बेचने का काम करता है।