श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के साक्षी बनेंगे महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन

श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के साक्षी बनेंगे महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन

भीलवाड़ा। दिनांक 13 दिसंबर 2021 सोमवार को होने वाले श्री काशी विश्वनाथ  कोरीडोर लोकार्पण उत्सव के लिए हरिशेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी कल रविवार को प्रातः 5:15 बजे अपने आश्रम से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां से वे  हवाई यात्रा कर वाराणसी पहुँचेंगे। अपने तीन दिवसीय वाराणसी यात्रा के कार्यक्रम में स्वामी जी का विश्राम श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन वाराणसी में रहेगा। वहाँ स्वामी जी सोमवार को आराध्य भोलेनाथ की नगरी जो विश्वशिक्षा का केंद्र रहा औऱ मनुष्य योनि के मोक्षस्थल के नाम विख्यात रही, उसीके पुनरुद्धार के निमित्त  दिनांक 13 दिसंबर 2021 प्रातः 11:00 बजे होने वाले श्री काशी विश्वनाथ धाम कोरीडोर में सम्मिलित  होंगे। तत्पश्चात् संध्या काल में माँ गंगा के दर्शन व गंगा स्नान कर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में भाग लेंगे। दिनांक 14 एवं 15 दिसम्बर को संकटमोचन हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर, काल भैरव मंदिर, वैशालाक्षि देवी मंदिर दर्शन करेंगे तथा संतों व भक्तों से धर्म चर्चा करेंगे। गत वर्ष भी महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने अयोध्या धाम के शिलान्यास के आमंत्रण पर भाग लिया था। स्वामी जी ने बताया कि ये सनातन धर्म अनुयायियों के लिए एक और बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि है। विश्व पटल पर भारत का नाम जिस प्रकार हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी  प्रकाशमान कर रहे हैं वो अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने सभी सनातन प्रेमियों को हार्दिक बधाई दी। स्वामी जी के साथ संत गोविंदराम भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। स्वामी जी ने जानकारी देते हुए बताया कि, कॉरिडोर लोकार्पण का सीधा प्रसारण हरि शेवा उदासीन आश्रम के प्रांगण में बड़ी स्क्रीन लगाकर जन समुदाय के लिए दिनांक 13 दिसंबर 2021 को किया जाएगा।