CG VIDEO में चित्रकोट की खूबसूरती: विदेशों से भी पहुंच रहे पर्यटक.... विदेशी पर्यटक बोले, अमेजिंग वाटर फॉल.... एशिया का नियाग्रा.... देखें VIDEO में विश्व प्रसिद्ध वाटर फॉल चित्रकोट का नजारा......

CG VIDEO में चित्रकोट की खूबसूरती: विदेशों से भी पहुंच रहे पर्यटक.... विदेशी पर्यटक बोले, अमेजिंग वाटर फॉल.... एशिया का नियाग्रा.... देखें VIDEO में विश्व प्रसिद्ध वाटर फॉल चित्रकोट का नजारा......


रायपुर 3 अगस्त 2021। जगदलपुर संभागीय मुख्यालय से महज 39 किमी की दूरी पर विश्व प्रसिद्ध चित्रकोट जल प्रपात स्थित है। एशिया का नियाग्रा कहे जाने वाले पूरी दुनिया में मशहूर चित्रकोट जल प्रपात की खूबसूरती बारिश शुरू होने के साथ इन दिनों और बढ़ गई है। प्रकृति के अनुपम उपहार को निहारने के लिए अगस्त का महीना आते ही यहां पर्यटकों की भीड़ बढ़ जाती है। चित्रकोट वाटर फॉल के नीचे एक छोटी सी गुफा में चट्टानों के बीच शिवलिंग स्थित है। 

 

 

जल प्रपात से नीचे गिरने वाले पानी से सालभर शिवलिंग का जलाभिषेक होता है। कहा जाता है कि नाविक यहां भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं। हालांकि बारिश के दिनों में शिवलिंग तक पहुंचा नहीं जा सकता। गर्मियों में पर्यटकों के कहने पर ही नाविक शिवलिंग तक पर्यटकों को लेकर जाते हैं। इस जल प्रपात का आकार घोड़े की नाल की तरह है। बारिश में पानी का रंग मटमैला हो गया है। यदि अन्य मौसम में देखें तो सफेद मोतियों की तरह पानी की बूंदें नीचे गिरती हुई नजर आती हैं।

 

 

एशिया का नियाग्रा कहे जाने वाले चित्रकोट की खूबसूरती का आनंद लेने के लिए केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक पहुंच रहे हैं। बस्तर की हसीन वादियों का आनंद लेने विदेशी पर्यटक भी पहुंचे। उन्होंने चित्रकोट जल प्रपात की खूबसूरती देखते ही कहा- अमेजिंग वाटर फॉल। चित्रकोट जल प्रपात का आनंद लेने के लिए अगस्त से लेकर अक्टूबर तक का महीना काफी अच्छा होता है। देखें बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी से बने जल प्रपात का नजारा.....

 

 

देखें वीडियो