CG- 15 लाख रूपये का गांजा जप्त: MP के तस्कर ओडिशा से ला रहे थे गांजा.... छत्तीसगढ़ में दो पकड़े गए.... गाड़ी में गुप्त चेंबर के नीचे छिपाया था 15 लाख का माल.....

100 kg ganja Rs 15 lakh seized pickup vehicle smuggling Odisha Madhya Pradesh secret chamber

CG- 15 लाख रूपये का गांजा जप्त: MP के तस्कर ओडिशा से ला रहे थे गांजा.... छत्तीसगढ़ में दो पकड़े गए.... गाड़ी में गुप्त चेंबर के नीचे छिपाया था 15 लाख का माल.....

...

रायगढ़। पिकअप वाहन से 15 लाख रूपये कीमत का 100 किलो गांजा जप्त किया गया है। पिकअप वाहन के डाला में गुप्त चेंबर बनाकर ओड़िशा से मध्यप्रदेश गांजा तस्करी किया जा रहा था। एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पटले व एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर जिले के सारंगढ़ अनुविभाग में पुलिस लगातार अवैध गांजा तस्करी पर कार्रवाई कर रही है। पिछले सप्ताह 14 मार्च को डोंगरीपाली पुलिस द्वारा डेढ़ क्विंटल के साथ आरोपी को गांजा तस्करी करते पकड़ा गया था। आज थाना प्रभारी डोंगरीपाली निरीक्षक जितेन्द्र एसैया को सक्रिय सूचनातंत्र पर गांजा की तस्करी को विफल करने में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है।

आरोपियों द्वारा पिकअप वाहन के डाला में गुप्त चेंबर के नीचे गांजा पैकेट रखकर तस्करी किया जा रहा था जिनसे एक क्विंटल गांजा की जप्ती की गई है। थाना प्रभारी डोंगरीपाली को उनके मुखबिर से सूचना मिली कि एक गांजा तस्कर बिना नम्बर पिकअप वाहन में गांजा लेने सोनपुर ओड़िशा की ओर गया हुआ है। थाना प्रभारी द्वारा मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपने थाने की टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों में नाकेबंदी लगाया गया तथा सभी नाकेबंदी पाइंट से जानकारी लिया जा रहा था। सुबह थाना प्रभारी द्वारा इंटर स्टेट बार्डर पर बने बिरनीपाली बेरियर पर नाकेबंदी दौरान एक बिना नम्बर पिकअप वाहन को चेक किया गया। जिसके पीछे डाला में गुप्त चेम्बर बनाकर उसमें गांजा छिपाकर रखे हुये थे।

जिसे पुलिस टीम द्वारा गवाहों के समक्ष चेक करने पर कुल 100 पैकेट गांजा वजन 100 Kg कीमत 15 लाख रूपये का पाया गया। वाहन चालक और उसके साथी द्वारा गांजा को बरपाली सोनपुर (ओडिशा) से देवास (मध्यप्रदेश) ले जाना बताये। आरोपी - (01) राजू मालवीय पिता रामचंद मालवीय उम्र 27 वर्ष  निवासी वार्ड 12 रावण बाल्दी माचलपुर थाना माचलपुर जिला राजगढ़ (म.प्र.) (02) कमल सिंह बागरी पिता कालू बागरी उम्र 32 वर्ष निवासी सेमलिकला तह. खिलचिपर थाना भोजपुर जिला राजगढ़ (म.प्र.) से गांजा के अवैध परिवहन में प्रयुक्तथ‍ बिना नम्बर पिकअप वाहन कीमत 3 लाख रूपये एवं एक क्विंटल गांजा कीमत 15 लाख रूपये का जप्त कर आरोपियों पर थाना डोंगरीपाली में धारा 20(B) NDPS Act के तहत कार्रवाई की गई है।