सख्त हुआ ये देश: रेप के दोषियों को इस देश में बनाया जा रहा नपुंसक.... गिड़गिड़ा कर मांग रहे माफी.... इंजेक्शन के जरिए बनाया जा रहा नपुंसक.... सरकार ने किया ये दावा......

सख्त हुआ ये देश: रेप के दोषियों को इस देश में बनाया जा रहा नपुंसक.... गिड़गिड़ा कर मांग रहे माफी.... इंजेक्शन के जरिए बनाया जा रहा नपुंसक.... सरकार ने किया ये दावा......

डेस्क। कजाखस्तान ने बाल यौन अपराधों में दोषी पाए गए सभी मर्दों के खिलाफ सख्त कानूनों को लागू करने का बीड़ा उठाया है। देश में बाल यौन शोषण के दोषियों को नपुंसक बनाया जा रहा है। कजाखस्तान में नियमित रूप से इंजेक्शन देकर ऐसे अपराधियों का नपुंसक बनाया जा रहा है। जेल की लंबी सजा काटने के बाद भी अपराधियों को इससे निजात नहीं मिल रही है। जेल से बाहर आने के बाद भी ऐसे लोगों को इंजेक्शन देने का प्रावधान किया गया है। प्रशासन यौन अपराधियों को हिदायत देने के लिए मीडिया में बकायदा अभियान चला रहा है। 

 


इसी क्रम में इंजेक्शन के जरिये नपुंसक बनने को मजबूर किए गए यौन उत्पीड़न के एक दोषी को टेलीविजन पर दया की भीख मांगते हुए दिखाया गया। नपुंसक बनाने की प्रक्रिया से गुजर रहे एक अपराधी ने पहला इंजेक्शन लगने के बाद टेलीविजन पर इसे बर्बर बताया है और इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। उसका कहना था कि वह अपने सबसे खराब दुश्मन को भी ऐसी सजा देने की चाहत नहीं रखता है। बाल यौन शोषण के दोषी शख्स ने कहा, 'मुझे पता है कि यह मेरे शरीर के लिए हानिकारक है। मुझे पता है कि यह भविष्य में मेरे स्वास्थ्य को प्रभावित करेगा।' 

 

 

एक अन्य दोषी ने कहा, 'अब मुझे अफसोस है कि मैंने ऐसा अपराध किया। मैं अपने उदाहरण से दूसरे मर्दों को बताना चाहता हूं कि उन्हें इस तरह के भयानक अपराध नहीं करने चाहिए। मैं उन लोगों से भीख मांगता हूं जिन्होंने मुझे नपुंसक बनाने का आदेश दिया, उन्हें अपना फैसला रद्द कर देना चाहिए। मेरी उम्र काफी कम है।'' चौदह साल की स्कूली छात्रा के साथ बलात्कार के दोषी एक और 50 वर्षीय सजायाफ्ता शख्स ऐसी सजा पर गिड़गिड़ा रहा है। उसे 17 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। उसे इस साल फरवरी में जेल भेजा गया था। उसने कहा, 'मेरे घर बच्चे हैं। उनमें कुछ नाबालिग हैं। उनका कहना है कि अब मुझे भी नपुंसक बनने की प्रक्रिया का सामना करना होगा।'

 


नाबालिग के साथ बलात्कार के प्रयास के दोषी मरात ने भी अपना दुख जाहिर किया। उसने बताया कि कैसे उसे दक्षिणी शहर श्यामकेंट स्थित जेल में अब तक नपुंसक बनाने वाले तीन इंजेक्शन लग चुके हैं। बच्ची से रेप के प्रयास के आरोपी मरात को 15 साल की जेल हुई थी। उसने कहा, 'यह मेरी मर्दानी ताकत के लिहाज से वाकई बहुत खराब है। मुझे पौरुष जीवन की जरूरत है। मुझे नपुंसक क्यों बनाया जा रहा है? मैं मानता हूं कि मैं दोषी हूं, लेकिन मैं और जीना चाहता हूं। मेरे पास अब भी मेरा परिवार और बच्चे हैं।' कजाखस्तान सरकार का दावा है कि उसके सख्त रवैये के कारण बच्चों पर हमलों में 15 फीसदी की गिरावट आई है।