त्योहारों के इस सीजन में अब इस बैंक ने दिया ग्राहकों को तोहफा: होम लोन और कार लोन की दरों में की कटौती.... जानिए अब कितनी कम हो जाएगी आपकी EMI और ऑफर कितने तारीख तक.....

त्योहारों के इस सीजन में अब इस बैंक ने दिया ग्राहकों को तोहफा: होम लोन और कार लोन की दरों में की कटौती.... जानिए अब कितनी कम हो जाएगी आपकी EMI और ऑफर कितने तारीख तक.....

डेस्क। सरकारी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने अपने होम लोन पर ब्याज दर में 0.35% की कटौती की है। इसके अलावा बैंक ने वाहन लोन पर ब्याज दर में 0.50% की कमी की है। यानी अब BOI के ग्राहकों को सस्ता होम लोन और वाहन ऋण मिलेगा। इस कटौती के बाद अब BOI के ग्राहकों को होम लोन 6.50% पर मिलेगा, पहले यह 6.85% था। वहीं, वाहन ऋण की नई ब्याज दर 7.35% से घटकर 6.85 प्रतिशत हो गई हैं। बैंक ऑफ इंडिया की यह नई दरें 18 अक्टूबर यानी सोमवार से लागू हो गई। ग्राहक इस कटौती का लाभ 31 दिसंबर तक उठा सकेंगे। 

बैंक इसके अलावा होम लोन और वाहन ऋण पर लगने वाला प्रोसेसिंग फीस भी 31 दिसंबर तक चार्ज नहीं करेगा। यानी सोमवार से कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी। लिखा है कि आपके घर की ईएमआई 632 रुपये प्रति लाख रुपये से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा ग्राहकों की व्हीकल लोन की EMI 1502 रुपये प्रति लाख से शुरू हो जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर 8010968305 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। इसके साथ ही आप SMS के जरिए भी होम लोन के बारे में पता कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको SMS में लिखना होगा और इसे 7669300024 नंबर पर भेजना होगा। इसके साथ ही व्हीकल लोन के लिए आपको SMS में लिखना होगा और इसे इस नंबर 7669300024 पर भेजना होगा। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार वाहन ऋण पर शुरुआती ईएमआई 1502 रुपये रहेगी। वहीं, होम लोन पर 632 रुपये की शुरुआती ईएमआई देनी होगी। बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक घर बैठे इस स्पेशल ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। त्योहारी सीजन में एक और सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को होम लोन और कार लोन पर छूट देने का ऐलान किया है।