पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने गुजरात विधानसभा चुनाव की कमान संभाली

पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने गुजरात विधानसभा चुनाव की कमान संभाली
पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने गुजरात विधानसभा चुनाव की कमान संभाली

भीलवाड़ा/गुजरात। भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात चुनाव में प्रचण्ड जीत को सुनिश्चित करने के लिए गुजरात प्रदेश के बाहर से भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को खास जिम्मेदारियां सौंपी है। इसी क्रम में उत्तरी गुजरात के 9 जिलों में राजस्थान के कद्दावर नेताओं की जिम्मेदारी तय हुई है, प्रदेश संगठन के उपाध्यक्ष-विधायक श्री नारायण सिंह देवल, प्रदेश महामन्त्री-पूर्व मंत्री श्री सुशील कटारा के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद, विधायक एवम प्रदेश पदाधिकारी स्तर के चुनावी रणनीति में निष्णात नेताओं को एक-एक जिले का इंचार्ज बनाया गया है। भाजपा नेता विनोद झुरानी ने बताया कि साबरकांठा जिले में भीलवाड़ा-राजस्थान के वरिष्ठ नेता एवम अनुभवी रणनीतिकार श्री दामोदर अग्रवाल को जिला प्रभारी एवं भीलवाड़ा के युवा नेता श्री धनराज गुर्जर को सह जिला प्रभारी तैनात किया गया है। जिला प्रभारी दामोदर अग्रवाल के नेतृत्व में जिले की प्रत्येक विधानसभा में 2-2 वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है, जिनमे वर्तमान-पूर्व विधायक, पार्टी जिला अध्यक्ष स्तर के अनुभवी नेता व जनप्रतिनिधियों को साबरकांठा जिले में नियोजित कर रखा है। 
ये सभी प्रवासी विधानसभा चुनाव 2022 में मिशन 150 + की लक्ष्य पूर्ति हेतु पिछले 30 दिनों से जिले में डेरा डालकर जमे हुए हैं, तथा केवल दीपावली ब्रेक के अतिरिक्त अगले 2 माह मतदान दिवस तक फील्ड में ही रहने वाले हैं। जिले की चारों विधानसभा में 14 मंडलों के 216 शक्ति केंद्रों एवं समस्त 1322 बूथों पर सघन प्रवास करके पन्ना प्रमुख तक कार्यकर्ताओं की विशाल फौज को आने वाले चुनाव के लिए सन्नद्ध कर रहे हैं। प्रतिदिन 12 घंटे से अधिक योजना पूर्वक तयशुदा फील्ड में रहकर जिले की जमीनी हकीकत को जानकर, आम मतदाता की नब्ज को टटोलकर, जिले की प्रवासी टीम से प्राप्त फेक्चुअल रिपोर्ट को जिला प्रभारी अग्रवाल प्रतिदिन सायं 10:00 बजे गुजरात प्रदेश, राजस्थान प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व के आला नेताओं के साथ होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पेश कर रहे हैं। आने वाले चुनाव में किस जनप्रतिनिधि के प्रति आमजन का समर्थन है अथवा कौन से वर्तमान जनप्रतिनिधि के प्रति रोष है, इस तरह की तमाम खुफिया जानकारी जुटाकर प्रेषित करना प्रवासी टीम की जिम्मेदारी है। आमजन में कौन से मुद्दे चर्चा में हैं, आमजन की क्या अपेक्षा है, भाजपा के अतिरिक्त अन्य राजनीतिक दल किस प्रकार परोक्ष और प्रत्यक्ष रूप से चुनावी बिसात बिछाकर किस रणनीति पर चल रहे हैं, पार्टी के वर्तमान संगठन तंत्र की वास्तविक हकीकत क्या है, कहां सुधार की आवश्यकता है, इस प्रकार की  तमाम बातों की तहकीकात करने का महत्वपुर्ण जिम्मा इस प्रवासी टीम को सौंपा गया है।
जिला प्रभारी दामोदर अग्रवाल ने हाल ही में संपन्न उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी कासगंज जिले में बतौर प्रभारी इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है।