CG- एक और जिले का नाइट कर्फ्यू आदेश BIG NEWS: रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर के बाद अब इस जिले में नाइट कर्फ्यू का ऐलान.... स्कूल-आंगनबाड़ी सब बंद.... जानिए और किस-किस पर लगी पाबंदियां?.... पढ़िए क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद…...

CG- एक और जिले का नाइट कर्फ्यू आदेश BIG NEWS: रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर के बाद अब इस जिले में नाइट कर्फ्यू का ऐलान.... स्कूल-आंगनबाड़ी सब बंद.... जानिए और किस-किस पर लगी पाबंदियां?.... पढ़िए क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद…...

...

राजनांदगांव 9 जनवरी 2022। राजनांदगांव ज़िले में रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ़्यू तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। कलेक्टर ने ज़िले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्र अंतर्गत स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बन्द करने के निर्देश दिए है। राजनांदगांव और डोंगरगढ़ विकासखण्ड ( ग्रामीण एवं शहरी ) के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को ध्यान में रखते हुए इसके रोकथाम के लिए ज़िले के राजनांदगांव और डोंगरगढ़ विकासखण्ड के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए है। 

इसके साथ ही ज़िले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्र राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, अम्बागढ़ चौकी, खैरागढ़,छुरिया और छुईखदान सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल बंद रहेंगे। शेष स्थानो में स्कूल एवं आंगनबाड़ी पूर्ववत खुले रहेंगे । स्कूल और  आंगनबाड़ी केंद्र बंद के दौरान सूखा राशन का वितरण किया जाएगा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ज़िले में रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ़्यू तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है।