Teacher Dance Video: जब अंग्रेजी टीचर ने किया डांस, तो MathsTeacher भी नहीं कर सके कंट्रोल; लगाए ऐसे ठुमके कि ...Video देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी...
Teacher Dance Video: When the English teacher danced, even MathsTeacher could not control it; Put on such a dance that you will not be able to stop laughing after watching the video... Teacher Dance Video: जब अंग्रेजी टीचर ने किया डांस, तो MathsTeacher भी नहीं कर सके कंट्रोल; लगाए ऐसे ठुमके कि ...Video देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी...




Teacher Dance Video:
नया भारत डेस्क : स्कूल और कॉलेज लाइफ के मोमेंट हमेशा यादगार होते हैं और अगर वह पल कैमरे में कैद कर लिए जाए तो बाद में देखते वक्त बहुत हंसी आती है. स्टूडेंट सिर्फ अपने दोस्तों को ही याद नहीं करते बल्कि कुछ टीचर्स ऐसे होते हैं जो जीवनभर के लिए उसने जुड़ जाते हैं. जब भी स्कूल के दोस्त-यार मिलते हैं तो उन पलों को जरूर याद करते हैं जो उनके स्कूल टाइम पर देखने को मिला था.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल में कोई प्रोग्राम चल रहा है. स्टूडेंट्स के साथ टीचर भी डांस परफॉर्म कर रही हैं. तभी इंग्लिश वाली टीचर डांस के लिए स्टेज पर आती हैं. जैसे ही गाने शुरू होता है वो डांस करने लगती हैं. बगल में खड़े मैथ्स वाले टीचर भी फिर खुद को रोक नहीं पाते हैं और डांस के लिए फ्लोर पर कूद जाते हैं. आगे तो धमाल ही मच गया.
यहां देखिए वीडियो :