Wild Animal Video: तालाब में हिरण के पीछे पड़ गया खतरनाक मगरमच्छ, तभी जो हुआ, नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- देखें विडियो...
Wild Animal Video: A dangerous crocodile went after a deer in the pond, what happened then, you will not believe after seeing the scene - watch the video... Wild Animal Video: तालाब में हिरण के पीछे पड़ गया खतरनाक मगरमच्छ, तभी जो हुआ, नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- देखें विडियो...




Wild Animal Video:
नया भारत डेस्क : जंगल में सबसे ज्यादा दिक्कत में हिरण और खरगोश जैसे जानवर रहते हैं. कभी शेर या चीता इनके पीछे पड़ जाते हैं. तो कभी लकड़बग्घा, बाज और अजगर भी इन पर खूंखार रूप से टूट पड़ते हैं. हिरण जैसे जानवरों को जान बचाकर भाग पाना वाकई आसान नहीं होता है. वाइल्ड एनिमल से जुड़ा एक वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो दो जंगली कुत्तों, हिरण और लकड़बग्घे से जुड़ा हुआ है. (Wild Animal)
जंगली कुत्तों ने हिरण को दौड़ाया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक हिरण को दो जंगली कुत्ते घेर लेते हैं. वो उस पर अटैक कर शिकार बनाना चाहते हैं मगर जान बचाने के लिए हिरण सामने वाले तालाब में कूद गया. शायद जंगली कुत्ते पानी में जाने से डरते होंगे इसलिए वे किनारे ही खड़े हो गए. इस तरह हिरण भी पानी में ही रहा ताकि जंगली कुत्तों के जाने के बाद वो पानी से बाहर आकर अपनी जान बचा ले. मगर यहां हिरण की चालाकी काम ना आई. कुछ ही देर में एक लकड़बग्घा वहां आ गया. जंगली कु्त्तों और लकड़बग्घे ने हिरण को दबोचने के लिए टीम बना ली. (Wild Animal)
लकड़बग्घा पानी में उतर गया
टीम बनाने के बाद लकड़बग्घा पानी में उतर गया ताकि हिरण को पकड़ सके. हिरण के लिए एक तरह कुंआ और दूसरी तरफ खाई वाली स्थिति बन पड़ी. पानी में उसने लकड़बग्घे से बचने की खूब कोशिश की लेकिन मगर अपनी जान नहीं बचा सका. लकड़ब्घा उसे गर्दन से पकड़कर बाहर ले आया और फिर जंगली कुत्तों की मदद से उसे उठाकर कहीं और ले गया. इस तरह जंगली कुत्ते और लकड़बग्घे ने मिलकर हिरण का शिकार कर लिया. (Wild Animal)
यहां देखिए इस वीडियो को-