OLA S1 Pro vs Hero Vida V1: जानें दोनों में से किस बैटरी वाली स्कूटी में है ज्यादा दम, यहाँ पढ़े पूरी कम्पेरिजन डिटेल्स.....
OLA S1 Pro vs Hero Vida V1: Know which of the two battery scooty has more power, read the complete comparison details here... OLA S1 Pro vs Hero Vida V1: जानें दोनों में से किस बैटरी वाली स्कूटी में है ज्यादा दम, यहाँ पढ़े पूरी कम्पेरिजन डिटेल्स.....




Hero Vida V1 vs OLA S1 Pro Comparison:
नया भारत डेस्क : भारत के साथ ही ही पूरे विश्व में Hero MotorCorp एक बड़ी motorcycle बनाने वाली कंपनी है, जिसने हाल ही में EV सेक्टर में प्रवेश किया है। अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) खरीदना चाह रहें हैं. और आप Hero Vida V1 vs OLA S1 Pro में कन्फ्यूज हैं की आपको कौन सा स्कूटर लेना चाहिए। तो हम आपको कम्पेरिजन के माध्यम से डिटेल में बताएंगे की कौनसा Electric Scooter आपके लिए वैल्यू फॉर मनी रहेगा। क्योंकि दोनों की कीमतों में थोड़ा ही अंतर है। (Hero Vida V1 vs OLA S1 Pro Comparison)
Hero Vida V1 Specifications
Hero Vida V1 में 3.9 kW बैटरी दी गई है, जिसकी मोटर 6000w की पावर जनरेट करती है। सिंगल चार्ज में यह 143 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है। 26 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज मिल जाती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 kmph है। सिंगल चार्ज में यह 143 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। (Hero Vida V1 vs OLA S1 Pro Comparison)
Hero Vida V1 Features
डॉक्यूमेंट स्टोरेज, पार्किंग असिस्टेंस, इमरजेंसी अलर्ट, फॉलो मी हेडलैम्प, राइडिंग मोड्स - इको / राइड, स्पोर्ट, कस्टम, विडा क्लाउड, 4जी कनेक्टिविटी, ट्रैक माय बाइक, रिमोट इमोबिलाइजेशन, एसओएस अलर्ट और बटन जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
Hero Vida V1 Price : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.34 लाख रूपए है।
OLA S1 Pro Features
ड्राइव मोड - नार्मल, स्पोर्ट्स, हाइपर, इको, सीट की लंबाई - 738 मिमी, रिमोट बूट लॉक, प्रिडिक्टिव मेंटेनेंस, की शेयरिंग, 3 जीबी रैम, एलटीई कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस है। (Hero Vida V1 vs OLA S1 Pro Comparison)
OLA S1 Pro Specifications
Ola S1 Pro में 4.5kwh की बैटरी दी गई है, जिसकी मोटर 6000w की पावर जनरेट करती है। सिंगल चार्ज में 101 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है। इसे चार्ज करने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 90kmph की है।
LA S1 Pro Price :
इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,29,000 रूपए है।
OLA S1 Pro Specifications
Ola S1 Pro में 4.5kwh की बैटरी दी गई है, जिसकी मोटर 6000w की पावर जनरेट करती है। सिंगल चार्ज में 101 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है। इसे चार्ज करने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 90kmph की है। (Hero Vida V1 vs OLA S1 Pro Comparison)