Human Barbie Girl : पहले मर्द से बनी औरत, फिर बन गई 'बार्बी डॉल'... इस हसीना ने खुद पर फूंके 10 करोड़, फिर भी नहीं है खुश, जाने क्यों ?

Human Barbie Girl: First a woman became a man, then became a 'Barbie doll'... This beauty spent 10 crores on herself, still she is not happy, don't know why? Human Barbie Girl : पहले मर्द से बनी औरत, फिर बन गई 'बार्बी डॉल'... इस हसीना ने खुद पर फूंके 10 करोड़, फिर भी नहीं है खुश, जाने क्यों ?

Human Barbie Girl : पहले मर्द से बनी औरत, फिर बन गई 'बार्बी डॉल'... इस हसीना ने खुद पर फूंके 10 करोड़, फिर भी नहीं है खुश, जाने क्यों ?
Human Barbie Girl : पहले मर्द से बनी औरत, फिर बन गई 'बार्बी डॉल'... इस हसीना ने खुद पर फूंके 10 करोड़, फिर भी नहीं है खुश, जाने क्यों ?

Human Barbie Girl :

 

नया भारत डेस्क : दुनिया में बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपने शौक को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. डॉल जैसी खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करतीं. आज कल ऐसी तमाम सर्जरी उपलब्ध है, जिसकी मदद से कोई भी अपना कायाकल्प कर सकता है. आज हम आपको ब्रिटेन की एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने रियल लाइफ ‘ह्यूमन बार्बी’ बनने की ख्वाहिश में खुद पर एक मिलियन पाउंड यानी 10 करोड़ रुपये खर्च डाले. (Human Barbie Girl)

यहां बात हो रही है ब्रिटेन की 39 वर्षीय टीवी पर्सनैलिटी जेसिका अल्वेस की, जिन्हें ‘ह्यूमन बार्बी’ नाम से जाना जाता है. उन्होंने हाल ही में ब्राजील में अपनी तीसरी ब्रेस्ट सर्जरी कराई है. शरीर का ऐसा कोई हिस्सा नहीं, जिसकी जेसिका ने सर्जरी न कराई हो. वे अब तक 100 से अधिक सर्जरी पर 8 लाख पाउंड से अधिक खर्च कर चुकी हैं.  (Human Barbie Girl)

डेली मेल से बातचीत में उन्होंने बताया कि वे सौ फीसदी प्लास्टिक सर्जरी करा चुकी हैं. यही वजह है कि जेसिका एक ‘डॉल’ जैसी लगती हैं. उनके कर्व्स देखकर फैन्स क्रेजी हो जाते हैं और अजीबोगरीब डिमांड कर बैठते हैं. टीवी स्टार ने यह भी खुलासा किया है कि उसने एडल्ट साइट ओनलीफैन्स अकाउंट से दो मिलियन पाउंड (20 करोड़ रुपये से अधिक) कमाए हैं. (Human Barbie Girl)