Tendue Ka Video: पेड़ के नीचे खड़े हुए थे हिरण, तभी तेजतर्रार तेंदुए ने पेड़ से छलांग लगाकर गर्दन को ऐसे दबोचा, देखने वाले के भी कांप गई रूह- देखें वीडियो...

Video of Tendue: Deer were standing under the tree, then the flamboyant leopard jumped from the tree and caught hold of the neck in such a way, the soul of the beholder also trembled – watch the video… Tendue Ka Video: पेड़ के नीचे खड़े हुए थे हिरण, तभी तेजतर्रार तेंदुए ने पेड़ से छलांग लगाकर गर्दन को ऐसे दबोचा, देखने वाले के भी कांप गई रूह- देखें वीडियो...

Tendue Ka Video: पेड़ के नीचे खड़े हुए थे हिरण, तभी तेजतर्रार तेंदुए ने पेड़ से छलांग लगाकर गर्दन को ऐसे दबोचा, देखने वाले के भी कांप गई रूह- देखें वीडियो...
Tendue Ka Video: पेड़ के नीचे खड़े हुए थे हिरण, तभी तेजतर्रार तेंदुए ने पेड़ से छलांग लगाकर गर्दन को ऐसे दबोचा, देखने वाले के भी कांप गई रूह- देखें वीडियो...

Tendue Ka Video :

 

नया भारत डेस्क : कभी शेर, चीता या बाघ जैसै जानवर हिरण और जेब्रा जैसे जानवरों को शिकार बनाते दिखते हैं तो कभी सांप-नेवले के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिलता है. अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है वो एक तेंदुए और हिरणों के झुंड से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह हिरणों के झुंड भोजन की तलाश में एक जगह जुटा हुआ है. लेकिन उन पर एक शिकारी नजर भी रख रहा था वो इस बात से बिल्कुल अनजान थे. देखते ही देखते हिरणों पर तेंदुए ने अटैक कर दिया. (Flamboyant Panther)

हिरण पर तेंदुए का अटैक

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमखोर तेंदुआ पेड़ पर छिपा हुआ था. पेड़ के नीचे हिरणों का एक झुंड नजर आ रहा है. तेंदुआ कब से अपने शिकार पर नजर गड़ाए हुआ था. वो बस एक मौके की तलाश में था कि कब हमला किया जाए. जैसे ही उसे मौका मिला उसने पेड़ से छलांग लगा दी और एक हिरण को दबोच लिया. (Flamboyant Panther)

यहां देखें वीडियो-