Hero Electric Scooter: Hero ने निकाला सबसे बड़ी समस्या का हल, लोग भाग-भागकर खरीदेंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है कारण....

Hero Electric Scooter: Hero solved the biggest problem, people will rush to buy electric scooters, know what is the reason.... Hero Electric Scooter: Hero ने निकाला सबसे बड़ी समस्या का हल, लोग भाग-भागकर खरीदेंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है कारण....

Hero Electric Scooter: Hero ने निकाला सबसे बड़ी समस्या का हल, लोग भाग-भागकर खरीदेंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है कारण....
Hero Electric Scooter: Hero ने निकाला सबसे बड़ी समस्या का हल, लोग भाग-भागकर खरीदेंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है कारण....

Hero Electric Scooter :

 

नया भारत डेस्क : वैश्विक सेमीकंडक्टर चिप की कमी ने दुनियाभर में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। इलेक्ट्रिक स्कूटरों की देश में बढ़ती मांग के बीच 2022 में हीरो मोटोकॉर्प ने भी इस सेगमेंट में कदम रखा और कंपनी का पहला ई स्कूटर विदा वी 1 लॉन्च किया गया. स्कूटर को फिलहाल कुछ शहरों में बेचा जा रहा है लेकिन जल्द ही हीरो अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को बढ़ाने के साथ ही डीलरशिप नेटवर्क को भी देशभर में स्ट्रॉन्ग करने जा रही है. अब जो समस्या इलेक्ट्रिक व्हीकल ओनर्स को झेलनी पड़ती है हीरो ने उसका भी हल निकाल दिया है. ई-स्कूटर को चार्ज करने की प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए अब हीरो ने ईवी फास्ट चार्जिंग नेटवर्क को डवलप करना शुरू कर दिया है. (Hero Electric Scooter)

खास बात ये है कि इस काम को एक साथ तीन शहरों में शुरू किया गया है. कंपनी दिल्ली, बेंगलुरू और जयपुर की 50 अलग अलग लोकेशंस पर 300 चार्जिंग स्टेशंस लगाने जा रही है. इन स्टेशंस की लोकेशन भी माय विदा एप में अपलोड की जा रही है जिससे आपको यहां तक पहुंचने में दिक्कत न हो और नेविगेशन से आप आसानी से चार्जिंग स्टेशन को लोकेट कर सकें. (Hero Electric Scooter)

क्‍या केवल विदा होगा चार्ज

इन चार्जिंग स्टेशन पर बिना किसी एक्सट्रा फिटमेंट के विदा वी1 के साथ ही एथर के ई स्कूटर को भी चार्ज किया जा सकेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि हीरो और एथर दोनों ही स्कूटर चार्जिंग के लिए एक ही कनेक्टर का इस्तेमाल करते हैं. वहीं दूसरे ई स्‍कूटरों को चार्ज करने के लिए एक एक्‍स्ट्रा कनेक्टर आपको खरीदना पड़ सकता है. (Hero Electric Scooter)

कितनी देर में होगा चार्ज

हीरो का दावा है कि विदा वी1 के दोनों ही वेरिएंट इस फास्ट चार्जिंग सेटअप पर 1.2 किमी. प्रति मिनट की दर से चार्ज हो सकेंगे. यानि स्कूटर को फुल चार्ज करने में 1 से 2 घंटे का ही समय इन स्टेशंस पर लगेगा. (Hero Electric Scooter)

दो वेरिएंट्स में विदा वी 1

विदा वी 1 दो वेरिएंट्स में अवेलेबल है. इसमें वी1 प्लस की कीमत 1.45 लाख रुपये और वी1 प्रो की कीमत 1.59 लाख रुपये है. वहीं इनकी रेंज की बात की जाए तो प्लस सिंगल चार्ज में 143 किमी. और प्रो सिंगल चार्ज में 165 किमी. की रेंज देता है. वीदा वी 1 प्रो में 3.94 किलोवॉट का बैटरी पैक मिलता है, वहीं वी 1 प्लस में बैटरी पैक की कैपेसिटी थोड़ी ज्यादा है. (Hero Electric Scooter)