Paytm Share Price : पेटीएम के निवेशको को लगा बड़ा झटका! शेयर में अचानक आई बड़ी गिरावट, जाने क्या है कारण...

Paytm Share Price: Paytm's investors got a big blow! There is a sudden drop in share, Jaane Kya Hai because... Paytm Share Price : पेटीएम के निवेशको को लगा बड़ा झटका! शेयर में अचानक आई बड़ी गिरावट, जाने क्या है कारण...

Paytm Share Price : पेटीएम के निवेशको को लगा बड़ा झटका! शेयर में अचानक आई बड़ी गिरावट, जाने क्या है कारण...
Paytm Share Price : पेटीएम के निवेशको को लगा बड़ा झटका! शेयर में अचानक आई बड़ी गिरावट, जाने क्या है कारण...

Paytm Share Price:

 

नया भारत डेस्क : शेयर बाजार में तेजी के दौर में पेटीएम के शेयरों (Paytm Share Price) में 1.30 फीसदी की कमजोरी दर्ज की जा रही थी. ये करीब नौ रुपये टूटकर 633 रुपये के स्तर पर काम कर रहे थे. करीब 40,230 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाले पेटीएम के शेयरों (Paytm Share Price) का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 998 रुपये है, जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 479 रुपये है. पेटीएम के शेयरों ने 20 दिसंबर के 613 रुपये के स्तर से अब तक निवेशकों को तीन फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले एक महीने में पेटीएम के शेयरों में करीब 29 फीसदी की गिरावट आई है. (Paytm Share Price)

इस साल की शुरुआत में शुक्रवार, 27 जनवरी को पेटीएम के शेयर 513 रुपये के स्तर पर थे, जहां से अब तक निवेशकों को 25 फीसदी का बंपर रिटर्न मिल चुका है. 26 दिसंबर 2022 को 504 रुपये के स्तर से अब तक पेटीएम के शेयरों ने निवेशकों को 26 फीसदी का रिटर्न दिया है. पेटीएम के शेयरों में कमजोरी का मुख्य कारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑटोमेशन के कारण 1000 कर्मचारियों की छंटनी है. पेटीएम ने हाल ही में जानकारी दी है कि उसने ऑपरेशन, सेल्स और इंजीनियरिंग टीम से 1000 कर्मचारियों को निकाल दिया है. (Paytm Share Price) 

पेटीएम ने हाल ही में अपने परिचालन को बेहतर बनाने के लिए एआई तकनीक का उपयोग शुरू किया है, जिसके कारण 1000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है. कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक, पेटीएम एआई संचालित ऑटोमेशन की मदद से अपने परिचालन में बदलाव ला रहा है. (Paytm Share Price) 

पेटीएम को उम्मीद है कि इससे उसकी कार्यक्षमता में सुधार होगा, एक ही काम को बार-बार करने की परेशानी और अन्य समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा है कि इससे कंपनी को अपने कई उत्पादों की ग्रोथ में मदद मिलेगी जबकि लागत कम करने में मदद मिलेगी. पेटीएम से मौजूदा छंटनी इसकी लैंडिंग टीम से की गई है. पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा है कि 1000 कर्मचारियों की छंटनी के बाद पेटीएम अपने कर्मचारी खर्च में 10 से 15 फीसदी की बचत कर सकेगा. (Paytm Share Price)