Airtel Broadband : एयरटेल का बड़ा धमाका! अब मात्र ₹199 में मिलेगा 3300GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स, राउटर भी FREE, जाने पूरा प्लान डिटेल...

Airtel Broadband: Big bang of Airtel! Now 3300GB data and unlimited calls will be available in just ₹ 199, router is also FREE, know the complete plan details... Airtel Broadband : एयरटेल का बड़ा धमाका! अब मात्र ₹199 में मिलेगा 3300GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स, राउटर भी FREE, जाने पूरा प्लान डिटेल...

Airtel Broadband : एयरटेल का बड़ा धमाका! अब मात्र ₹199 में मिलेगा 3300GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स, राउटर भी FREE, जाने पूरा प्लान डिटेल...
Airtel Broadband : एयरटेल का बड़ा धमाका! अब मात्र ₹199 में मिलेगा 3300GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स, राउटर भी FREE, जाने पूरा प्लान डिटेल...

Airtel Broadband Plan Under Rs 200 :

 

नया भारत डेस्क : घर पर Broadband लगवाने के लिए अब मोटी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है। अब 200 रुपये से भी कम में आप ब्रॉडबैंड का मजा ले सकेंगे। अगर आप भी सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान तलाश रहे हैं, तो Airtel के पास आपके लिए एक बेहद खास प्लान है। यह प्लान खासतौर से ऐसे लोगों के लिए है, जो पहली बार अपने घर या दुकान पर ब्रॉडबैंड लगवा रहे हैं और किसी हाई स्पीड प्लान पर जाने से पहले कंपनी की सर्विसेस को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं। (Airtel Broadband Plan Under Rs 200)

साथ ही यह प्लान ऐसे लोगों के लिए भी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, जो छोटे बच्चों की पढ़ाई से जुड़े कामों के लिए घर पर एक सस्ता ब्रॉडबैंड लगवाना चाह रहे हैं। हम बात कर रहे हैं Airtel के 199 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान की। इस प्लान के बारे में कई लोगों को नहीं पता होगा। यहां हम आपको डिटेल में बता रहे हैं कि इस प्लान में क्या-क्या मिलता है… (Airtel Broadband Plan Under Rs 200)

दरअसल, Airtel के पास दो Standby Plans Broadband है, दोनों ही बेहद सस्ते हैं। दोनों में ही एक समान इंटरनेट स्पीड मिलते हैं लेकिन इनके बेनिफिट्स में अतर है।

Airtel Rs 199 Broadband Standby Plan :

एयरटेल के 199 रुपये ब्रॉडबैंड स्टैंडबाय प्लान में ग्राहकों को 10 Mbps इंटरनेट स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है जो 3300GB है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। कॉलिंग के लिए एक फ्री फिक्स्ड लैंडलाइन कनेक्शन मिलता है, लेकिन लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट ग्राहकों को खुद खरीदना होगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान के लिए आपको एकमुश्त 5 महीने का पेमेंट करना होगा, जो कि 1674 रुपये होता है। इसमें राशि 18% टैक्स और 500 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज भी शामिल है। इस प्लान में ग्राहकों को राउटर फ्री मिलता है। (Airtel Broadband Plan Under Rs 200)

Airtel Rs 399 Broadband Standby Plan

एयरटेल का दूसरा स्टैंडबाय प्लान 399 रुपये का है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड डेटा (3300GB) के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। कॉलिंग के लिए एक फ्री फिक्स्ड लैंडलाइन कनेक्शन मिलता है, लेकिन लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट ग्राहकों को खुद खरीदना होगा। इस प्लान में भी फ्री राउटर शामिल है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान को भी आपको पूरे 5 महीने के लिए खरीदना होगा और एकमुश्त 3000 रुपये का भुगतान करना होगा। इस राशि में 18% टैक्स के साथ 500 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज शामिल है। प्लान में कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं, जिसमें Free Xstream Box और 350+ TV चैनल शामिल है। यानी इस प्लान में आपको ब्रॉडबैंड के साथ DTH का भी फायदा मिल रहा है। (Airtel Broadband Plan Under Rs 200)