Software Engineer Works As A Rapido Driver: Microsoft सॉफ्टवेयर इंजीनियर खाली समय में करता है रैपिडो ड्राइवर का काम, वजह कर देगी हैरान...
Software Engineer Works As A Rapido Driver: Microsoft Software Engineer works as a Rapido Driver in his spare time, the reason will surprise... Software Engineer Works As A Rapido Driver: Microsoft सॉफ्टवेयर इंजीनियर खाली समय में करता है रैपिडो ड्राइवर का काम, वजह कर देगी हैरान...




Bengaluru Software Engineer Works As A Rapido Driver :
बेंगलुरू में मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने वाले पेशेवरों के पास एक मिनट भी वक्त नहीं है और वह अपने जीवन की छोटी-छोटी खुशियों को अपने तरीके से ढूंढते हैं, चाहे लोगों की मदद करके या फिर ऑफिस में ओवर टाइम करके. जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने; कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने काम के बाद दूसरे काम में लग जाते हैं और अपनी अर्निंग बढ़ाने का फैसला करते हैं.
बाइक राइडर का काम करता है सॉफ्टवेयर इंजीनियर
निखिल सेठ (Nikhil Seth) नाम के एक ट्विटर यूजर ने बेंगलुरु में अपने जीवन से एक अजीब घटना साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. इस घटना के बारे में सुनकर आपको झटका लगेगा, क्योंकि अमूमन ऐसा लोग नहीं करते लेकिन कुछ लोग अनोखे होते हैं. माइक्रोसॉफ्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) के तौर पर काम करने वाला एक शख्स रैपिडो (Rapido) बाइक चलाता है. निखिल ने जब बाइक राइड बुक की तो उस ड्राइवर ने बातचीत करना शुरू कर दिया. रैपिडो ड्राइवर फ्रेंडली तरीके से बात कर रहा था. इसी दौरान निखिल को पता चला कि वह माइक्रोसॉफ्ट में सॉफ्टवेयर था.
यहां देखें वीडियो :
My Rapido Driver today was an SDET at Microsoft & he told me that he drives just to talk to people and as a hobby on weekends. @peakbengaluru
— Nikhil Seth (@NikhilSSeth) July 24, 2022