PNB ATM Charge : पीएनबी के खाताधारकों के लिए बड़ी खबर! मई से बदल जायेंगे ये जरुरी नियम, जान लीजिये...

PNB ATM Charge: Big news for PNB account holders! These important rules will change from May, know... PNB ATM Charge : पीएनबी के खाताधारकों के लिए बड़ी खबर! मई से बदल जायेंगे ये जरुरी नियम, जान लीजिये...

PNB ATM Charge : पीएनबी के खाताधारकों के लिए बड़ी खबर! मई से बदल जायेंगे ये जरुरी नियम, जान लीजिये...
PNB ATM Charge : पीएनबी के खाताधारकों के लिए बड़ी खबर! मई से बदल जायेंगे ये जरुरी नियम, जान लीजिये...

PNB ATM Charge :

 

नया भारत डेस्क : यदि आप भी एक भारतीय नागरिक है और आपका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो आपके लिए यह खबर काफी इंपॉर्टेंट होने वाला है। देश की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी बैंकों में से पंजाब नेशनल बैंक बैंक ने अपने कई नियमों में बदलाव किया है जिसके बाद बैंक ने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट ग्राहकों को उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से भी प्राप्त हुआ है। पंजाब नेशनल बैंक में एटीएम से पैसा निकालने वाले ग्राहकों को बड़ी सूचना दी है। इस सूचना के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक अगर एटीएम इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें बैंक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 मई 2023 से एटीएम से पैसा निकालने के नियमों में कई तरह के बदलाव की गई है। (PNB ATM Charge)

नए नियमों के मुताबिक अगर एटीएम से पैसा नहीं होने पर भी अगर कोई ट्रांजैक्शन करता है तो उसे शुल्क वसूला जाएगा। एटीएम से पैसे निकालते समय आपका ट्रांजैक्शन फेल हो या असफल हो गया है या पर्याप्त पैसे नहीं होने के कारण एटीएम ट्रांजैक्शन पूरा नहीं हो पाता है तो आपको नगद निकासी लेनदेन पर ₹10 + जीएसटी चार्ज देना होगा। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा यह नियम एक मई 2023 से लागू कर दिया गया है। अब आपको खाते में ऑपरेशन के कारण और सफल डोमेस्टिक एटीएम निकासी भी ₹10 के साथ जीएसटी देना होगा। (PNB ATM Charge)

डेबिट कार्ड शुल्क में संशोधन

पीएनबी की ओर से बताया गया, बैंक डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड जारी करने के चार्ज और एनुअल मेंटेनेंस चार्ज में संशोधन कर रहा है। इसके अलावा डेबिट कार्ड के माध्यम से किए गए PoS और ई-कॉमर्स लेनदेन पर चार्ज लगाया जाएगा। हालांकि, यह चार्ज तभी लगेगा जब ग्राहक के बैंक अकाउंट में पर्याप्त रकम नहीं है और इस वजह से ट्रांजैक्शन नहीं हो सका है। यानी जब आप अमेजन फ्लिपकार्ट जैसी ई कॉमर्स वेबसाइट से सामान खरीदते हैं और पीओएस और डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं लेकिन किसी कारणवश आपके खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं रहा और ट्रांजेक्शन फेल हो गया तब भी बैंक पेनाल्टी लगाने की योजना बना रहा है। (PNB ATM Charge)

पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक असफल एटीएम ट्रांजैक्शन के लिए दिशानिर्देश नीचे दिए गए हैं।

1. असफल एटीएम ट्रांजैक्शन के बारे में शिकायत का निपटारा 7 वर्किंग डे के भीतर संबोधित करना है।

2. यदि ट्रांजैक्शन नाकाम होने की तारीख से 30 दिनों के भीतर नहीं होता है तो प्रति दिन बैंक की ओर से 100 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

3. अगर किसी तरह की दिक्कत या शिकायत हो तो कस्टमर केयर नंबर 0120-2490000 या 18001802222, 1800 103 2222 पर संपर्क कर सकते हैं।