Bank Locker : आपका भी बैंक में लॉकर है तो जान लें ये फायदे वाला नया नियम, वरना हो सकता है धोखा...
Bank Locker: If you also have a locker in the bank, then know this new rule with benefits, otherwise you can be cheated. Bank Locker : आपका भी बैंक में लॉकर है तो जान लें ये फायदे वाला नया नियम, वरना हो सकता है धोखा...




Bank Locker :
अगर आपने भी अपना सोना बैंक लॉकर में रखा है तो ये खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों के हितों को देखते हुए बैंक लॉकर्स से जुड़े नए नियम लागू कर दिए हैं। इस बार ग्राहकों की सुविधा के लिए आरबीआई ने बैंक लॉकर से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है। बैंक में अगर आपने भी लॉकर लिया हुआ है तो यह रिपोर्ट आपके बहुत काम आ सकता है। (Bank Locker)
इससे सिस्टम में आएगी ज्यादा पारदर्शिता
इससे पहले बैंक चोरी की वारदात होने पर अपना पल्ला झाड़ते हुए अपनी जिम्मेदारी नहीं होने की बात कह देते थे। आरबीआई के द्वारा जारी किए गए आदेश में यह भी कहा कि बैंक खाली लॉकर की लिस्ट, लॉकर के लिए वेटिंग लिस्ट को नंबर डिस्पले पर लगाएंगे। इससे लॉकर सिस्टम में ज्यादा पारदर्शिता आएगी। आरबीआई का कहना है कि ग्राहकों को बैंक अंधेरे में नहीं रख सकते हैं। बैंक को सही जानकारी ग्राहकों देना आवश्यक है। (Bank Locker)
मुआवजे के रूप में मिलेगा 100 गुना
रिजर्व बैंक के द्वारा पिछले दिनों एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें नए बैंक लॉकर नियम की जानकारी दी गई है। इन नियमों को 1 जनवरी 2022 से लागू करने की बात उसमें अंकित है। बैंक में लॉकर लेने वाले ग्राहकों ने शिकायत की थी जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए आरबीआई ने नियमों में बदलाव कर दिया है।
अक्सर बैंक लॉकर्स में चोरी हो जाती थी जिससे ग्राहक बहुत परेशान थे। ऐसे में RBI ने ये फैसला लिया है। अब बैंक लॉकर से कुछ भी चोरी होने पर संबंधित बैंक की तरफ से ग्राहक को लॉकर किराये का 100 गुना मुआवजा देने का प्रावधान किया गया है। (Bank Locker)
सीसीटीवी फुटेज को किया गया आवश्यक
सीसीटीवी से लॉकर रूम में आने-जाने वालों की निगरानी की जाएगी। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज का 180 दिन तक का डेटा स्टोर करके रखा जाएगा। ऐसा होने से सुरक्षा बहुत हद तक बढ़ जाएगी और इससे चोरी होने की स्थिति में भी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर को पकड़ने में आसानी होगी। (Bank Locker)
नया नियम बचाएगा धोखाधड़ी से
नए नियम के बाद अब लॉकर को एक्सेस करने पर इसका अलर्ट ग्राहक के ई-मेल और एसएमएस पर बैंक देगी। आरबीआई ने यह नियम किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से ग्राहक को बचाने के लिए बनाया है। इसके साथ ही बैंक लॉकर का अधिकतम तीन साल का किराया ही ग्राहक से ले सकती है। (Bank Locker)