BSNL Festive Recharge Offer : BSNL का शानदार फेस्टिवल रिचार्ज प्लान, 365 दिन तक डेली 2GB डेटा, और अनलिमिटेड कॉल, साथ ही मिलेंगे ये कई बेनिफिट्स...

BSNL Festive Recharge Offer: BSNL's great festival recharge plan, 2GB data daily for 365 days, and unlimited calls, along with these many benefits will be available... BSNL Festive Recharge Offer : BSNL का शानदार फेस्टिवल रिचार्ज प्लान, 365 दिन तक डेली 2GB डेटा, और अनलिमिटेड कॉल, साथ ही मिलेंगे ये कई बेनिफिट्स...

BSNL Festive Recharge Offer : BSNL का शानदार फेस्टिवल रिचार्ज प्लान, 365 दिन तक डेली 2GB डेटा, और अनलिमिटेड कॉल, साथ ही मिलेंगे ये कई बेनिफिट्स...
BSNL Festive Recharge Offer : BSNL का शानदार फेस्टिवल रिचार्ज प्लान, 365 दिन तक डेली 2GB डेटा, और अनलिमिटेड कॉल, साथ ही मिलेंगे ये कई बेनिफिट्स...

BSNL Festive Recharge Offer :

 

नया भारत डेस्क : एयरटेल हो, वोडाफोन हो या फिर BSNL ही क्यों न हो, सभी कंपनियां अपनी लिस्ट में सस्ते और बेहतरीन बेनिफिट वाले प्लान रखती हैं ताकि ग्राहक कहीं और न जाने पाए. कई ग्राहक छोटे रिचार्ज में खुश रहते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो हर महीने के रिचार्ज के झमेले से छुटकारा पाना चाहते हैं. लोग चाहते हैं कि कोई ऐसा प्लान मिल जाए जिससे रिचार्ज करके पूरे साल का फायदा उठाया जा सके. (BSNL Festive Recharge Offer)

अगर आप BSNL यूजर है और एक ऐसे प्लान की तलाश में है जो सस्ता तो हो लेकिन साथ में लंबी वैलिडिटी मिले तो आज हम आपको ऐसे ही एक किफायती प्लान्स की जानकारी देने वाले हैं। हम BSNL के जिस पैक के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसमें आपको एक साल की लंबी वैधता के साथ डेटा का भी फायदा मिलता है। (BSNL Festive Recharge Offer)

365 दिन तक मिलेंगे कई सारे फायदे

BSNL के जिस प्लान की हम बात कर रहे हैं वह 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को डेटा, वॉयस कॉलिंग, एसएमएस के फायदे मिलते हैं। BSNL का यह प्लान 1570 रुपये में आता है। हालांकि एक बार में इसके लिए पेमेंट करना आपको महंगा लग सकता है लेकिन मंथली खर्च इसका बेहद कम है। BSNL के इस एनुअल प्लान में यूजर्स को 2GB डेटा डेली मिलता है। (BSNL Festive Recharge Offer)

आपको बता दें कि दूसरी कंपनियां एनुअल प्लान्स के लिए 2 हजार से 3 हजार रुपये तक चार्ज करती है लेकिन वहीं बीएसएनएल अपने ग्राहकों को बेहद कम दाम में ढेर सारे ऑफर्स दे रही है। इस प्लान में डेटा के साथ कंपनी डेली 100 SMS भी ऑफर करती है। यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जिनके पास BSNL का दूसरा सिम है और वह उसे सिर्फ एक्टिव रखना चाहते हैं। (BSNL Festive Recharge Offer)