Public Provident Fund PPF: बजट से पहले पीपीएफ स्कीम की लिमिट पर बड़ा अपडेट! हो सकते है ये बड़े बदलाव, जाने पूरा नियम.....

Public Provident Fund PPF: Big update on the limit of PPF scheme before the budget! These big changes can happen, know the complete rule..... Public Provident Fund PPF: बजट से पहले पीपीएफ स्कीम की लिमिट पर बड़ा अपडेट! हो सकते है ये बड़े बदलाव, जाने पूरा नियम.....

Public Provident Fund PPF: बजट से पहले पीपीएफ स्कीम की लिमिट पर बड़ा अपडेट! हो सकते है ये बड़े बदलाव, जाने पूरा नियम.....
Public Provident Fund PPF: बजट से पहले पीपीएफ स्कीम की लिमिट पर बड़ा अपडेट! हो सकते है ये बड़े बदलाव, जाने पूरा नियम.....

Public Provident Fund PPF :

 

नया भारत डेस्क : केंद्र सरकार की ओर से कई स्कीम चलाई जा रही है. इन स्कीम के जरिए लोगों को कई फायदे भी मिलते हैं.लंबी अवधि और जोखिम मुक्त निवेश के लिए सार्वजनिक भविष्य निधि यानी पीपीएफ निवेशकों के बीच सबसे पसंदीदा साधनों में से एक है. टैक्स सेविंग बेनेफिट्स और टैक्स फ्री रिटर्न पीपीएफ को लंबी अवधि के वित्तीय लक्ष्यों के लिए एक आदर्श निवेश बनाते हैं. पीपीएफ में निवेश करने पर इसकी मैच्योरिटी अमाउंट 15 साल बाद हासिल होती है. ऐसे में एक सवाल लोगों के जहन में जरूर रहता है कि आखिर इसमें कितने रुपये का इंवेस्टमेंट किया जाए. आइए जानते हैं इसके बारे में : (Public Provident Fund PPF)

सरकार की ओर से कई लंबी अवधि की निवेश स्कीम भी चलाई जा रही है, जिसमें लोग लंबे समय के लिए बचत और निवेश कर सकते हैं. इन्हीं स्कीम में से एक पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड भी शामिल है.

पीपीएफ स्कीम :

पीपीएफ में निवेश करने पर लोगों को कई फायदे मिलते हैं. पीपीएफ के जरिए लोग 15 साल के लिए निवेश करने का मौका चुन सकते हैं. पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश कर लोग निवेश की राशि पर ब्याज भी हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही ब्याज से होने वाली आय पर भी इस स्कीम के तहत कोई टैक्स नहीं लगता है. ऐसे में टैक्स बचाने के इरादे से यह स्कीम काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. (Public Provident Fund PPF)

बजट 2023 :

पीपीएफ स्कीम में एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है. यह निवेश किस्तों में या फिर एकमुश्त भी किया जा सकता है. हालांकि अब इस लिमिट को लेकर एक बड़ा अपडेट जान लेना चाहिए. दरअसल, कुछ ही दिनों में केंद्र सरकार की ओर से बजट 2023 पेश किया जाने वाला है. इस बार के बजट से लोगों को काफी उम्मीद है. (Public Provident Fund PPF)

पीपीएफ इंवेस्टमेंट :

साथ ही लोगों और कई संस्थाओं के जरिए यह मांग की जा रही है कि इस बार के बजट में पीपीएफ में इंवेस्टमेंट की लिमिट बढ़ाई जाए. वहीं अगर पीपीएफ में इंवेस्टमेंट की लिमिट बढ़ाई जाती है तो लोगों को इसका काफी फायदा मिलेगा और लोग ज्यादा इंवेस्टमेंट भी कर पाएंगे. (Public Provident Fund PPF)