Railway Ticket Concession: रेल मंत्री का बड़ा ऐलान! अब यात्रियों को रेल टिकट में मिलेगी 50% तक छूट, जानिए सरकार का नया प्लान....

Railway Ticket Concession: Railway Minister's big announcement! Now passengers will get up to 50% discount on rail tickets, know the government's new plan.... Railway Ticket Concession: रेल मंत्री का बड़ा ऐलान! अब यात्रियों को रेल टिकट में मिलेगी 50% तक छूट, जानिए सरकार का नया प्लान....

Railway Ticket Concession: रेल मंत्री का बड़ा ऐलान! अब यात्रियों को रेल टिकट में मिलेगी 50% तक छूट, जानिए सरकार का नया प्लान....
Railway Ticket Concession: रेल मंत्री का बड़ा ऐलान! अब यात्रियों को रेल टिकट में मिलेगी 50% तक छूट, जानिए सरकार का नया प्लान....

नया भारत डेस्क : रेलवे ने सीनियर सिटीजंस, खिलाड़ियों व अन्य कैटगरी के यात्रियों को फिर से रियायती दर पर रेल टिकट देने की सेवा शुरू करने से पिछले दिनों इनकार कर दिया था। तो अब भारतीय रेल के ट्रेनों में सफर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेलवे एक बार फिर लंबे समय से बंद वरिष्ठ नागरिक Railway Ticket Concession को शुरू करने जा रही हैं। यानी की अब भारतीय रेल एक बार फिर सीनियर सिटीजन टिकट कंसेशन को शुरू करने जा रही है। जिससे देश भर की लाखों सीनियर सिटीजन को अब ट्रेन में यात्रा करने में सहूलियत होगी। उन्हें टिकट कम दाम पर मिलेंगे। जिससे वे अपने रेल यात्रा को और भी आरामदायक बना पाएंगे। हालांकि रेलवे वरिष्ठ नागरिकों की आयु सीमा में बदलाव करने की योजना बना रहा है। (Railway Ticket Concession)

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय रेलवे बोर्ड वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयु सीमा में बदलाव करने की योजना बना रहा है और रियायत को केवल कुछ श्रेणियों के टिकटों तक सीमित करने की योजना बना रहा है। बता दें कि पहले, सभी वर्गों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायत उपलब्ध थी। (Railway Ticket Concession)

इन उम्र के लोगों को मिलेगा फायदा :

रिपोर्टों के अनुसार, रेलवे बोर्ड उन वरिष्ठ नागरिकों को रियायत देने की योजना बना रहा है जो सामान्य और स्लीपर क्लास के लिए 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं। रेलवे ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए सब्सिडी बरकरार रखते हुए इन रियायतों की लागत को कम करने का विचार है। हालांकि अभी नियम और शर्तें फाइनल नहीं हुई हैं। (Railway Ticket Concession)

एक निजी चैनल द्वारा किसी अपने सूत्र के मुताबिक, ‘रेलवे समझता है कि ये रियायतें बुजुर्गों की मदद करती हैं और हमने कभी नहीं कहा कि हम इसे पूरी तरह खत्म करने जा रहे हैं। हम इसकी समीक्षा कर रहे हैं और इस पर फैसला करेंगे। तर्क यह है कि अगर हम इसे स्लीपर और जनरल क्लास तक सीमित कर दें तो हम 70 फीसदी यात्रियों को कवर कर लेते हैं। ये कुछ ऐसे विकल्प हैं जिन पर हम विचार कर रहे हैं और अभी कुछ भी तय नहीं किया गया है।’ (Railway Ticket Concession)

इतनी मिलती थी छूट :

2020 में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से पहले, 58 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिला यात्रियों और 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुरुषों के लिए वरिष्ठ नागरिक रियायतें उपलब्ध थीं। रेलवे की योजना के अनुसार, महिला यात्रियों को सभी श्रेणियों में टिकट की कीमत पर 50 प्रतिशत की छूट और पुरुषों को 40 प्रतिशत की छूट दी गई थी। (Railway Ticket Concession)