पिंजरे में कैद हुआ टाइगर... दहसत का माहौल हुआ खत्म...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

पिंजरे में कैद हुआ टाइगर... दहसत का माहौल हुआ खत्म...
पिंजरे में कैद हुआ टाइगर... दहसत का माहौल हुआ खत्म...

टाइगर पिंजरे में हुआ कैद

Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान  -  बीते दिन दो लोगो की जिंदगी छिनने वाला बाघ को आज वन विभाग के द्वारा लगभग 2 घण्टे के रेस्क्यू के बाद पकड़ कर पिंजरे में कैद किया गया है । प्राप्त जानकारी अनुसार कल कालामाजन में उत्पात मचाते हुए 2 लोगो की जान लेने वाला बाघ आज पिंजरे में कैद हो गया । वन विभाग के द्वारा रात से ही तैयारी पूरा कर लिया गया था आज सबेरे से प्रशासन के साथ वन विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ बाघ का रेस्क्यू करते हुए लगभग 2 घण्टे में काबू पाया जिससे क्षेत्र में  बाघ का दहसत खत्म हुआ और लोगो ने राहत की सांस ली वहीं कुदरगढ़ मेला में भी आने वाले श्रद्धालुओं में अब किसी प्रकार का कोई भय नही है जिससे अब मेला में आने वाले लोग सामान्य रूप से आ रहे है व दर्शन कर रहे है । क्षेत्रवासियों के द्वारा प्रशासन व वन विभाग के रेस्क्यू को खूब सराहा जा रहा है । पिंजरे में कैद बाघ भी चोटिल है व वन विभाग की निगरानी है उसका इलाज भी डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया जाएगा । इस रेस्क्यू में वन विभाग , जिला प्रशासन , क्षेत्र के जनप्रतिनिधी व ग्रामीण सक्रिय रहे ।