लखनपुर शिवपुर झीनपूरी पारा मे लाभार्थी सम्मेलन का हुआ आयोजन
Beneficiary conference organized in Lakhanpur Shivpur Jheenpuri Para
लखनपुर - लखनपुर के वार्ड क्रमांक 15 शिवपुर झिनपुरीपारा लाभार्थी सम्मेलन आयोजित की गई BL2 के द्वारा 9 मतदाता फार्म भरवाया गया भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू एवम राजेश अग्रवाल एंवम भाजयुमो जिलाध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर के निर्देशानुसार सौरभ अग्रवाल के प्रभार मैं एंवम महेश्वर राजवाड़े एंवम अविनाश कुशवाहा के अध्यक्षता में एवम राजकुमार सोनवानी के नृतित्व में ये काम किया गया 25 से अधिक फॉर्म भरवाए गया दिलीप सोनवानी एंवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे साथ ही जनसंपर्क किया गया जहा नली निर्माण की अत्यधिक जरूरत हैं एंवम नगरवासियों द्वारा पानी की किलत को लेकर सोलर हैंड पंप की मांग किया गया एवम आवास के लिए फॉर्म भरवाना मोर आवास मोर अधिकार के तहत अति आवश्यक हैं। साथ ही सौरभ अग्रवाल ने 15 सालो की डॉक्टर रमन सिंह की भाजपा सरकार की उपलब्धियां के बारे में एंवम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के बारे में युवाओं और महिलाओं को जानकारी दिया गया

