सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन एवं पेसा कानून पर कोलियारी में जिला स्तरीय कार्यशाला...

सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन एवं पेसा कानून पर कोलियारी में जिला स्तरीय कार्यशाला...
सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन एवं पेसा कानून पर कोलियारी में जिला स्तरीय कार्यशाला...

धमतरी जिले के ग्राम पंचायत कोलियारी में सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन एवं पेसा कानून पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार साक्षी जिला पंचायत सदस्य धमतरी रहे, अध्यक्षता तुलसीराम मण्डावी ने की,विशेष अतिथि प्रखर जैन पेसा समन्वयक एवं वन अधिकार अधिनियम विषय विशेषज्ञ,बंशीलाल शोरी सदस्य जनपद पंचायत दुगली,रामलाल तुमरेटी ग्राम सभा अध्यक्ष ग्राम सभा कोलियारी, शिवप्रसाद नेताम सरपंच ग्राम पंचायत- कौहाबाहरा,जग्गु मरकाम,वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष नेगीलाना,सूरजू राम मरकाम,अध्यक्ष वन प्रबंधन समिति गेदरा,रमेश मण्डावी ग्राम सभा अध्यक्ष ग्राम सभा बांधा,भावसिंह ठाकुर सचिव गो०स० तहसील नगरी,थनवार सिंह नेताम अध्यक्ष वन अधिकार समिति सराईटोला,जगराम नेताम गोड़वाना समाज प्रमुख सराईटोला,हेमंत मण्डावी डिप्टी रेंजर परिक्षेत्र बिरगुड़ी,मिलऊ राम सलाम वनपाल कोलियारी की उपस्थिति में सामुदायिक वन संसाधन एवं-प्रबंधन योजना पेसा कानून 1996 एवं नियम 2022 में दिये गये अधिकारों को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला आयोजक प्रेरक समिति राजिम जिला गरियाबंद के समुदायिक प्रशिक्षक गन्नु राम नेताम,रोहित कुमार कोमरे के द्वारा यह कार्यशाला' सम्मेलन संपन्न हुआ।कार्यशाला दौरान मुख्य अतिथि मनोज कुमार साक्षी ने सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन योजना तैयार करने के पहले वन अधिकार अधिनियम के व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया।उन्होंने बताया आप कानून समझेंगे जानेंगे तब उसी कानून के अनुरूप वनों की संरक्षण संवर्धन एवं प्रबंध के लिए ग्राम सभाओं में योजना बनायेंगे। सभी ग्रामों में वन प्रबंधन समिति का गठन हो और जिस गाँव में सामुदायिक वन संसाधन का दावा पत्र तैयार नहीं हुआ है,वे जल्द से जल्द दावा पत्र तैयार कार्य शुरू करें। वहीं पेसा विशेषज्ञ प्रखर जैन द्वारा पेसा कानून के बारे में सविस्तार से बताया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में 12 गांव के वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष/सचिव के साथ ग्रामीण जन कार्यशाला में सम्मिलित हुए ।