CG:विहीप बजरंग दल ने बेरला में फूंका मंत्री मोहम्मद अकबर का पुतला, किये विरोध प्रदर्शन




संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल छत्तीसगढ़ प्रदेश आवाह्न पर बजरंग जिला सह संयोजक नितेश सोनी के नेतृत्व में हॉस्पिटल चौक बेरला में भाजपा बेरला मंडल सहित पपूरे हिंदू समाज के सहयोग से छत्तीसगढ़ मंत्री का पुतला फूंका गया व जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया इस पुतला दहन कार्यक्रम को लेकर बजरंग दल जिला सह संयोजक नितेश सोनी ने बताया कि हाल में कवर्धा में भगवा ध्वज का अपमान हुआ था जिसके बाद उन दोषियों पर कार्यवाही को छोड़कर निर्दोष हिंदुओ पर अत्याचार करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया इस झूठे रिपोर्ट के विरोध में आज मंत्री अकबर को बर्खास्त की मांग को लेकर आज पूरे प्रदेश भर में मोहम्मद अकबर का पुतला दहन किया जा रहा है
इसी दौरान उपस्थित बेरलाभाजपा मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल , जिला उपाध्यक्ष आशीष सोनी, मंडल महामंत्री झड़ी सिन्हा,भाजपा नेता ,कार्यकर्ता सहित बेरला हिंदू समाज की उपस्थिति रही