मुखबीर की सुचना पर ग्राम कोकड़ी नाला के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब के कोचिये को घेरा बन्दी कर 48 लीटर के साथ गया पकड़ा पढ़े पूरी खबर




,पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू एव एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में दिनांक 01/03/2022
मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम कोकड़ी नाला के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा में महुआ शराब बिक्री वास्ते रखा गया कि सूचना पर चौकी स्टाफ द्वारा घेरा बन्दी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक नग नीले रंग की प्लास्टिक डब्बा 50 लीटर वाली में भरी हुई लगभग 45 लीटर महुआ शराब एवं एक नग पीले रंग की 5 लीटर वाली प्लास्टिक जरीक़ेन डिब्बा में भरी हुई 03 लीटर कुल 48 लीटर कीमती 9600 रुपये आरोपी सुभाष बरिहा पिता धनपति बरिहा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कोकड़ी चौकी बलौदा थाना सरायपाली जिला महासमुंद के पास से बरामद कर जप्त किया गया एवं आरोपी सुभाष बरिहा का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।।।।सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी बलौदा श्री नसीम उद्दीन खान, प्रधान आरक्षक सुभाष कंवर आर, वीरेंद्र कर ,चंद्रध्वज भोई,मन्नू लाल सोनकर महिला आर सरोज टेकाम का विशेष योगदान रहा ।।।