Russia Ukraine War: रॉकेट से हमला.... 21 लोगों की मौत.... 112 घायल.... पुलिस विभाग की इमारत पर रॉकेट से हमला.... अफरा-तफरी का माहौल......

Russia Ukraine War Rocket attack 21 killed 112 injured police department building

Russia Ukraine War: रॉकेट से हमला.... 21 लोगों की मौत.... 112 घायल.... पुलिस विभाग की इमारत पर रॉकेट से हमला.... अफरा-तफरी का माहौल......

...

डेस्क। रूस ने यूक्रेन के खारकीव में सोमवार को रॉकेट हमला किया। हवाई हमलों में 21 लोगों की मौत हुई है। वहीं 112 घायल हुए हैं। इसके अलावा खारकीव में ही स्थित मिलिट्री अकेडमी पर भी रॉकेट से हमला हुआ था। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के सातवें दिन भी दोनों देशों के बीच जंग अभी भी जारी है। वहीं यूक्रेन के खारकीव शहर में रूसी हमले जारी हैं। रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने कहा कि रूस यूक्रेन को परमाणु हथियार हासिल करने की अनुमति नहीं देगा। उन्होंने कहा कि तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो यह परमाणु युद्ध होगा और काफी विनाशकारी होगा।

यूक्रेन के खारकीव शहर में पुलिस विभाग की इमारत पर रॉकेट से हमला किया है। यूएनआईएएन समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से खबर दी है कि यूक्रेन की सरकार के टेलीग्राम चैनल पर एक वीडियो पोस्ट की गई है, जिसमें एक इमारत को आग की लपटों में देखा जा सकता है। यूक्रेन में गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटन गेरासचेन्को ने कहा है कि हमले के बाद कराजडिन नेशनल यूनिवर्सिटी की इमारत में भी आग लग गई है।

रूस ने खारकीव में सरकारी इमारतों पर रॉकेट से हमला करने के बाद अब रिहायशी इलाकों में भी गोले बरसाने शुरू कर दिए हैं। चेन्नई में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, यूक्रेन को लेकर सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। मेरी विदेश मंत्री से भी बात हुई है। विदेश मंत्री, राज्य के कैबिनेट मंत्री सामूहिकता से मिलकर प्रयास कर रहे हैं कि कैसे बच्चों को यूक्रेन से निकाला जाए। मैं इसके लिए सरकार को धन्यवाद देता हूं।