BIG NEWS: 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे राष्ट्रपति... हालात बदतर... PM के घर में लगाई आग... फूंका प्रधानमंत्री आवास... मचा हड़कंप... देखें VIDEO....

Sri Lanka Economic Crisis LIVE Updates, President Gotabaya Rajapaksa to resign on July 13, protestors set ablaze the private residence of Sri Lankan PM Ranil Wickremesinghe Sri Lanka crisis: श्रीलंका संकट के बीच 13 जुलाई को राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे इस्तीफा देंगे. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे भी इस्तीफा देने को तैयार हो गए है. राजपक्षे 13 जुलाई को राष्ट्रपति पद छोड़ देंगे. मालूम हो कि पिछले कई महीनों से प्रदर्शनकारी इनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे. उन्होंने शनिवार सुबह राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया. हालांकि इससे पहले ही राष्ट्रपति राजपक्षे आवास छोड़कर चले गए थे. उग्र प्रदर्शनकारियों ने पीएम रानिल विक्रमासिंघे के घर को आग लगा दी है. 

BIG NEWS: 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे राष्ट्रपति... हालात बदतर... PM के घर में लगाई आग... फूंका प्रधानमंत्री आवास... मचा हड़कंप... देखें VIDEO....
BIG NEWS: 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे राष्ट्रपति... हालात बदतर... PM के घर में लगाई आग... फूंका प्रधानमंत्री आवास... मचा हड़कंप... देखें VIDEO....

Sri Lanka Economic Crisis LIVE Updates, President Gotabaya Rajapaksa to resign on July 13, protestors set ablaze the private residence of Sri Lankan PM Ranil Wickremesinghe

 

Sri Lanka crisis: श्रीलंका संकट के बीच 13 जुलाई को राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे इस्तीफा देंगे. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे भी इस्तीफा देने को तैयार हो गए है. राजपक्षे 13 जुलाई को राष्ट्रपति पद छोड़ देंगे. मालूम हो कि पिछले कई महीनों से प्रदर्शनकारी इनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे. उन्होंने शनिवार सुबह राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया. हालांकि इससे पहले ही राष्ट्रपति राजपक्षे आवास छोड़कर चले गए थे. उग्र प्रदर्शनकारियों ने पीएम रानिल विक्रमासिंघे के घर को आग लगा दी है. 

 

इससे पहले उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया. उन पर आंसू गैस के गोले दागे और उन पर पानी की तेज बौछार छोड़ी थी. इस दौरान पीएम सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने घर के बाहर मौजूद पत्रकारों पर हमला कर दिया, जिससे भीड़ और उग्र हो गई थी. इसके बाद भीड़ ने पीएम के निजी घर को आग के हवाले कर दिया. श्रीलंका में प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया.

 

सूत्र ने कहा, "राष्ट्रपति को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया." उन्होंने कहा कि गुस्साई भीड़ को राष्ट्रपति भवन पर हावी होने से रोकने के लिए सैनिकों ने हवा में गोलियां चलाईं. प्रदर्शनकारियों ने आवास में जमकर बवाल काटा. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में दो पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 30 लोग घायल हो गए. हजारों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को अवरुद्ध करने वाले पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ दिया, जहां मार्च के अंत से राजपक्षे को रखा गया है.

जब द्वीप-व्यापी विरोध प्रदर्शनों ने उनके इस्तीफे की मांग की थी. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. हालांकि, इन सब के बावजूद कुछ प्रदर्शनकारी आवास में घुस गए और राष्ट्रपति के स्विमिंग पूल में तैरने लगे. श्रीलंका में लोग सड़कों पर हैं और शीर्ष नेतृत्व से बेहद खफा हैं. उनका गुस्सा प्रधानमंत्री के निजी आवास पर भी फूटा. प्रदर्शनकारियों ने पीएम के निजी आवास में आग लगा दी. पश्चिमी प्रांत में सात पुलिस संभागों में कर्फ्यू लगाया गया था.

 

जिसमें नेगोंबो, केलानिया, नुगेगोडा, माउंट लाविनिया, उत्तरी कोलंबो, दक्षिण कोलंबो और कोलंबो सेंट्रल शामिल हैं. यह कर्फ्यू शुक्रवार रात नौ बजे से अगली सूचना तक लागू किया गया था. पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सी डी विक्रमरत्ने ने घोषणा करते हुए कहा, ‘‘जिन क्षेत्रों में पुलिस कर्फ्यू लागू किया गया है, वहां रहने वाले लोगों को अपने घरों में ही रहना चाहिए और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.''