CG- दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश VIDEO: 19 साल के बेटे ने मां-बहन को मार डाला... 40-50 बार मारा चाकू... कत्ल के बाद खून से सने हाथ जिस कपड़े से पोंछे... उसी की गंध ने पकड़वाया... देखें वीडियो में कैसे मां-बहन के हत्यारे को पहचान झपटा पुलिस डॉग.....
Chhattisgarh Crime Double murder busted, mother daughter murder, SECL employee son arrested कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के थाना कुसमुंडा अंतर्गत हुए ️दोहरे हत्याकांड का गुत्थी सुलझ गई है. ️24 घंटे के भीतर मां और बहन के हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. अपनी मां और बहन की 40-50 बार वार कर चाकू से हत्या करने वाला युवक अपने घर में कई दफा झगड़ा कर चुका था. युवक इतना क्रूर था कि दोनों की हत्या के बाद पहले तो वह अस्पताल गया था. वहां उसने अपने हाथ का ड्रेसिंग करवाया.




Chhattisgarh Crime Double murder busted, mother daughter murder, SECL employee son arrested
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के थाना कुसमुंडा अंतर्गत हुए ️दोहरे हत्याकांड का गुत्थी सुलझ गई है. ️24 घंटे के भीतर मां और बहन के हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. अपनी मां और बहन की 40-50 बार वार कर चाकू से हत्या करने वाला युवक अपने घर में कई दफा झगड़ा कर चुका था. युवक इतना क्रूर था कि दोनों की हत्या के बाद पहले तो वह अस्पताल गया था. वहां उसने अपने हाथ का ड्रेसिंग करवाया. (Chhattisgarh Crime Double murder busted, mother daughter murder, SECL employee)
मगर उसने एक गलती कर दी थी. जिसकी वजह से डॉग स्क्वायड के बाघा(स्निफर डॉग) ने उसे पकड़ लिया. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बाघा नाम के स्निफर डॉग ने आरोपी अमन दास(19) को पकड़ा है. बाघा नाम के इस डॉग ने पहले तो एक कपड़े को सूंघा था. इसके बाद उसने एक-एक कर लोगों को सूंघना शुरू किया था. वहीं जैसे ही आरोपी अमन उसके सामने आया. बाघा ने उस पर छलांग लगा दी. वह जोर-जोर से भौंकने लगा था. (Chhattisgarh Crime Double murder busted, mother daughter murder, SECL employee)
इसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई है. जांच में ये पता चला है कि वही कपड़ा था. जिसे अमन ने अपनी मां-बहन की हत्या करने के बाद हाथ पोंछने के लिए इस्तेमाल किया था और उसे वहीं छोड़ दिया था. एसईसीएल कुसमुण्डा में वेल्डर कैटेगिरी 06 के पद पर कार्यरत रामकिशुन दास बताए की आदर्शनगर कुसमुण्डा के क्वाटर नंबर डीएमक्यू / 16 में अपने पत्नि एवं दो बच्चों के साथ रहता हूं. लड़की आंचल दास, लड़का अमन कुमार है. मेरा लड़का अमन कुमार दास घर का कोई काम नही करता है.
रामकिशुन दास बताए की डी.सी.ए. की पढ़ाई एम.एल.सी. कॉलेज कोरबा में कर रहा है. मेरी बड़ी लड़की अभ्या दास विश्रामपुर में रहती है मेरा लड़का विगत कुछ दिनों से गलत संगत में पड़ जाने के कारण पढ़ाई लिखाई में ध्यान नही देता था एवं आवारा की तरह घूमता था एवं कॉलेज जाने कहने पर भी नहीं जाता था जिसके कारण मैं मेरी पत्नि लक्ष्मी दास तथा मेरी बेटी आंचल दास मेरे बेटे अमन दास उर्फ बादल को टोका-टाकी तथा डांट-डपट करते थे. सुबह लगभग 07.30 बजे मेरी पत्नि लक्ष्मी दास तथा बेटी आंचल दास घर में सोये हुये बेटे अमन दास को उठाकर कॉलेज जाने के लिए डांट-डपट किये थे.(Chhattisgarh Crime Double murder busted, mother daughter murder, SECL employee)
रामकिशुन दास बताए की मैं 08.00 बजे प्रातः एसईसीएल ड्यूटी पर चला गया था घर में पत्नि लक्ष्मी दास, लड़का अमन तथा लड़की आंचल घर पर थी करीबन 12.00 बजे लंच करने घर वापस आ रहा था दरवाजा पास अन्नू मिली जो घर अंदर बाथरूम में पत्नि लक्ष्मी दास, लड़की आंचल दास खून से लथपथ पड़ा है बताई तब मैं घर अंदर जाकर देखा मेरी पत्नि तथा लड़की खून से लथपथ बाथरूम में पड़े है लड़की नीचे, पत्नि उपर, एक दुसरे के उपर पड़े है, मौत हो गई थी.(Chhattisgarh Crime Double murder busted, mother daughter murder, SECL employee)
दोनो के शरीर में चोटों के निशान थे. आंगन, किचन, बेडरूम, बैठक हाल में जगह-जगह खून का छींटा था. इस रिपोर्ट पर मर्ग कमांक 76/2022 व 77 / 2022 धारा 174 जाफ़ी कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया. दौरान जांच के दोनो मृतिका को धारदार हथियार से मारकर किसी अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या करना पाये जाने से मौके पर देहाती नालसी पर अपराध कायम असल अपराध क्रमांक 250 / 2022 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया. (Chhattisgarh Crime Double murder busted, mother daughter murder, SECL employee)
मृतिका के पुत्र अमन दास के दोनो हाथों उंगलियों में ताजा चोटो के निशान तथा बाघा (डॉग)द्वारा सूंघकर शंका जाहिर करने पर अमन दास से हिकमतअमली से पूछताछ किया गया जो पुलिस को गुमराह करने की अथक प्रयास करने लगा पर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर टूट गया और जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की सुबह लगभग 07:30 बजे मेरी माँ लक्ष्मी दास तथा बहन आंचल दास सोते से मुझे जगाकर कॉलेज जाने की बात को लेकर मुझे डांटने डपटने लगे.(Chhattisgarh Crime Double murder busted, mother daughter murder, SECL employee)
आरोपी बताया की मुझे आये दिन मां एवं बहन द्वारा काम व पढ़ाई नहीं करने के कारण आये दिन गाली गुप्तार एंव ताना मारने से तंग आकर दोनो को जान से मारने का प्लान बनाकर मैं मोटरसायकल लेकर घर से बाहर चला गया तथा मोटरसायकल की रिपेरिंग के लिये संस्कृति ऑटो पार्ट्स कुसमुण्डा में छोड़कर उक्त गैरेज के सामने अजय फोटोकॉपी सेंटर में अपना पासपोर्ट साईज का फोटो खिचवाया उसके बाद मोटरसायकल रिपेरिंग कराकर मोटरसायकल लेकर गेवराबस्ती में बर्तन भण्डार दुकान से सब्जी काटने वाला तेजधार का चाकू खरीदा और लगभग 09.30 बजे वापस घर पहुंचा.(Chhattisgarh Crime Double murder busted, mother daughter murder, SECL employee)
आरोपी बताया की तब मेरी मां तथा बहन मुझे फालतू घूमने व पढ़ाई लिखाई न करने की बात पर मुझे पुनः डांटने लगे. थोड़ी देर बाद मेरी मां लक्ष्मी दास घर के बाहर झाडू लगाने लगी एवं बहन आंचल दास घर के बाथरूम में ब्रश करने लगी उस दौरान मैं अपने हाथ में चाकू रखकर घर के परछी से बाथरूम जाने के रास्ते का दरवाजा बंद कर बाथरूम पहुंचा तथा बहन कु. आंचल दास के पीछे से आकर अपने एक हाथ से उसका मुंह दबाकर, दुसरे हाथ में रखे चाकू से उसके गर्दन, सीने, जांघ और शरीर में अन्य में जगहों पर वार किया.(Chhattisgarh Crime Double murder busted, mother daughter murder, SECL employee)
आरोपी बताया की झूमा-झटकी की आवाज को सुनकर मेरी मां लक्ष्मी दास बाथरूम की ओर आई और बाथरूम जाने के रास्ते का दरवाजा खटखटाने लगी तब मैं दरवाजा खोलकर अपनी मां लक्ष्मी दास के गले के दाहिने एवं बांये भाग पर लगातार चाकू से वार किया तथा परछी में मां के पीछे आकर गर्दन के पीछे से पीठ, पेट, कमर एवं अन्य जगहों पर बार किया और मां को बेसुध होता देखने पर मां को बाथरूम के अंदर मरी पड़ी बहन आंचल दास के उपर धकेल कर गिरा दिया. (Chhattisgarh Crime Double murder busted, mother daughter murder, SECL employee)
आरोपी बताया की उक्त घटना को अंजाम देते वक्त मेरे दोनो हाथ की अंगुलियों चोट आई है जिसका तुरंत ईलाज मैं एसईसीएल अस्पताल आदर्शनगर में जाकर कराया हूं तथा घटना के दौरान पहने हुये टीशर्ट और टॉवेल तथा घटना में प्रयुक्त चाकू को अपने घर की परछी के एडवेस्टर सीट से निकालकर आरोपी के पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है. आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.(Chhattisgarh Crime Double murder busted, mother daughter murder, SECL employee)