CG- चोर गिरोह का पर्दाफाश: काम से निकाला तो नौकर बन गए चोर, 17 CCTV फिर भी 15 लाख का माल पार, पूर्व कर्मचारी ने साले व दोस्त के साथ मिलकर कोचिंग में कर डाली चोरी, 3 गिरफ्तार.....

Chhattisgarh Crime, Thief gang busted, former employee along with brother-in-law and friend committed theft in coaching, 3 arrested बिलासपुर. चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया. प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. चोर गिरोह के दो सदस्य कोचिंग सेंटर संचालक के प्रिंटिंग प्रेस में काम करते थे. जब उन्हें काम से निकाल दिया गया. तब उन्होंने मकान में चोरी करने की योजना बनाई. दिवाली पर्व के दौरान मकान को सूना पाकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया और करीब 15 लाख रुपए का माल पार कर दिया. पूर्व कर्मचारी ने साले व दोस्त के साथ मिलकर कोचिंग में ही चोरी कर डाली.

CG- चोर गिरोह का पर्दाफाश: काम से निकाला तो नौकर बन गए चोर, 17 CCTV फिर भी 15 लाख का माल पार, पूर्व कर्मचारी ने साले व दोस्त के साथ मिलकर कोचिंग में कर डाली चोरी, 3 गिरफ्तार.....
CG- चोर गिरोह का पर्दाफाश: काम से निकाला तो नौकर बन गए चोर, 17 CCTV फिर भी 15 लाख का माल पार, पूर्व कर्मचारी ने साले व दोस्त के साथ मिलकर कोचिंग में कर डाली चोरी, 3 गिरफ्तार.....

Chhattisgarh Crime, Thief gang busted, former employee along with brother-in-law and friend committed theft in coaching, 3 arrested

 

बिलासपुर. चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया. प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. चोर गिरोह के दो सदस्य कोचिंग सेंटर संचालक के प्रिंटिंग प्रेस में काम करते थे. जब उन्हें काम से निकाल दिया गया. तब उन्होंने मकान में चोरी करने की योजना बनाई. दिवाली पर्व के दौरान मकान को सूना पाकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया और करीब 15 लाख रुपए का माल पार कर दिया. पूर्व कर्मचारी ने साले व दोस्त के साथ मिलकर कोचिंग में ही चोरी कर डाली.

 

थाना सरकण्डा का मामला है. आरोपियों से चोरी गये कुल 50620 रूपये नगदी 185 ग्राम सोना, 1060 ग्राम चांदी व घटना में प्रयुक्त मोटर सायककल, 01 नग स्कूटी जप्त किया गया है. चोरी के जेवरों को बिक्री करने के फिराक में आरोपीगण थे. आरोपीगणो के कब्जे से करीबन 10 लाख किमती समाग्री जप्त की गई. आरेापीयों का पुलिस रिमाण्ड लेकर अन्य समाग्री के संबध में पूछताछ जारी है.

 

शक्ति सूर्यवंशी उम्र 25 साल निवासी सडकपारा मोपका, निश्चल सूर्यवंशी उम्र 22 साल निवासी दारूभटठी के पास मोपका और ईश्वर सूर्यवंशी उम्र 25 साल निवासी एच0पी0 गैस गोदाम के पास मोपका को गिरफ्तार किया गया है. मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी शक्ति सूर्यवंशी, निश्चल सूर्यवंशी, ईश्वर सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया.

 

पूर्व में प्रार्थी के यहां मजदूरी का कार्य करना एवं प्रार्थी के घर के सारे समानों एवं सुरक्षा हेतू लगे 17 सी0सी0टी0व्ही0 की जानकारी होने से रात को घर में घुसकर चोरी करना कबूल किये जिनके कब्जे से सोने चांदी के जेवर व नगदी रकम जप्त कर आरोपीयों को विधिवत गिरफ्तार कर अन्य समाग्री की जप्ती हेतू पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है. आरोपीयों से पूछताछ जारी है.