बुढ़ीखार हाई स्कूल में 12 बोर्ड की परीक्षा की शुरुवात हुई शांतिपूर्व शत प्रतिशत विद्यार्थी रहे उपस्थित पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक में 12कक्षा की बोर्ड परीक्षा की शुरुवात शांति पूर्ण ढंग से हुआ बुढ़ीखार के प्रिंसिपल ने बताया की छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है बाकी राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा भी ऑफलाइन मोड में यानी स्कूलों में आयोजित की जाएगी छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के दौरान सभी छात्रों को कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा. इस साल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के साथ परीक्षाओं का सफल आयोजन करवाने की तैयारी चल रही है आपकी जानकारी के लिए बता दें, छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च 2022 के पहले हफ्ते में आयोजित की जा रही है छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा गुरुवार, 03 मार्च से बुधवार, 23 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी और 12वीं की बोर्ड परीक्षा बुधवार 2 मार्च से 30 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी मध्य नगरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय -मल्हार में हायर सेकण्डरी परीक्षा प्रथम दिवस शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। केन्द्राध्यक्ष काशीराम रजक से मिली जानकारी के अनुसार हिन्दी विषय में परीक्षार्थियों की उपस्थिति शत प्रतिशत रही।