CG हत्या ब्रेकिंग: भांजी को छेड़ा तो युवक की निर्मम हत्या.... आरोपियों ने पहले युवक पर हमला किया.... फिर राड मुंह के अंदर डाल दी.... मामा समेत 3 गिरफ्तार... हत्याकांड की कहानी जान हो जाएंगे हैरान......




जांजगीर-चांपा। निर्मम हत्या की गुत्थी चंद घण्टे के अन्दर सुलझी। 03 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगणों द्वारा लोहे का राड को मृतक के मुँह के अंदर डालकर निर्मम हत्या किया गया था। जिसे डॉक्टर द्वारा पी.एम. के दौरान निकाला गया। मामला जिला जांजगीर-चांपा के थाना सारागांव का है। मृतक का नाम आकाश रत्नाकर पिता राधेश्याम रत्नाकर उम्र 27 वर्ष साकिन सारागांव थाना सारागांव जिला जॉजगीर चाम्पा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम राकेश कुमार रेहिदास(19), करन सुर्यवंशी(21) और राजा यादव (19) बताया गया है। आकाश ने हफ्ते भर पहले राकेश की भांजी से छेड़छाड़ किया था, जिसके चलते वे उसे सबक सिखाने का मौका तलाश रहे थे। इस बीच मठ के पीछे बुलाया और हत्या कर दी।
नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक चैतराम सूर्यवंशी रिपोर्ट में बताया कि दिनांक 07.06.2021 के सुबह मौसा संतराम सूर्यवंशी फोन कर बताया कि मेरे मामा का लडका आकाश रत्नाकर दिनांक 06.06.2021 के रात्रि से बिना बताये घर से कहीं चला गया है जिसे ढूढने जाना है कहने पर मै आकाश को खोजने निकला था कि रास्ते में मेरे मामा विक्रम सूर्यवंशी मिले जो मुझे बताये कि महंत मठ के पीछे एक शव मिला है जो आकाश रत्नाकर जैसे दिख रहा है कहने पर दोनो वहाँ जाकर देखे तो शव मेरे मामा का लडका आकाश रत्नाकर का था जिसके गले में टाबेल का फंदा कसा हुआ था जिसके सिर व चेहरे खून से लथपथ था जो मृत अवस्था में खेत में पड़ा था कि रिपोर्ट पर थाना सारागांव में मर्ग क्रमांक 20/2021 धारा 174 जा.फौ. अपराध कमांक 76 / 2021 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है।
विवेचना के सदेही 01- राकेश कुमार रोहिदास पिता तिहारू राम रोहिदास उम्र 19 वर्ष साकिन भाटापारा सारागांव 02- करन सूर्यवंशी पिता महेत्तर उम 21 वर्ष साकिन भाठापारा सारागांव 03- राजा यादव उर्फ राजवीर पिता जगमोहन यादव उम्र 19 वर्ष साकिन सुभाष चौक फुलझरिया पारा सारगढ थाना सारागढ जिला रायगढ़ हाल. मुकाम भाठापारा सारागांव थाना सारागांव जिला जांजगीर चांपा छ.ग. से पूछपाछ करने पर तीनो मिलकर अपराध घटित करना स्वीकार किये।
एक सप्ताह पूर्व आकाश रत्नाकर, राकेश रोहिदास के भांजी को भाठापारा में गाली गलौच व छेडखानी किया था कि बात को राकेश रोहिदास अपने मित्र करन सूर्यवंशी, राजा यादव को बताया और तीनो आकाश रत्नाकर को सबक सिखाने का मौका तलाश कर रहे थे कि दिनांक 06/06/2021 को रात्रि करीबन 09:30 से 10:00 बजे राकेश रोहिदास, आकाश रत्नाकर को फोन करके महत मठ के पीछे खेत में आने के लिये बोला जो थेडी देर मे आकाश अपने मोटर सायकल में आया और मोटर सायकल को हाइवे में खडा करके महेत मठ के पीछे खेत मे आया और आते ही आकाश रत्नाकर गांजा पीने लगा।
नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक तीनो आकाश रत्नाकर को बोले भांजी को एक सप्ताह पूर्व क्यों गाली गलौच व छेडखानी किये थे तब आकाश रत्नाकर बोला मेरी मरजी मै जो चाहे करूगा कहने पर तीनो मिलकर आकाश रत्नाकर द्वारा पहने हुये टाबेल को निकालकर उसके गले में बांध कर दबा दिये फिर राकेश रोहिदास द्वारा लोहे के राड से आकाश रत्नाकर के सिर में मारा जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा और नीचे जमीन पर गिर गया।
फिर राजा उर्फ राजवीर यादव उस राड़ को राकेश से लेकर आकाश रत्नाकर मुह में डालकर उस राड को पैर से मार दिया जिससे राड आकाश रत्नाकर के मुह के अंदर चला गया फिर तीनो आकाश रत्नाकर को हिला डुलाकर देखने पर जो हिल डुल नहीं रहा था फिर तीनो आरोपी मौके से फरार हो गये और घटना के समय पहने कपड़े को हम लोग अपने अपने घर छुपा दिये जिसे मेमोरण्डम के आधार पर बरामद किया गया।
नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक विवेचना के दौरान अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी 01- राकेश कुमार रोहिदास पिता तिहारु राम रोहिदास 19 वर्ष साकिन भाठापारा सारागांव 02- करन सूर्यवंशी पिता महेत्तर उम 21 वर्ष साकिन भाठापारा सारागांव 03- राजा यादव उर्फ राजवीर पिता जगमोहन यादव उम्र 19 वर्ष साकिन सुभाष चौक फुलझरिया पारा सारगढ थाना सारागढ़ जिला रायगढ़ हाल. मुकाम भाठापारा सारागांव थाना सारागांव जिला जांजगीर चांपा छ.ग. के विरुद्ध अपराध धारा का सबूत पाये जाने से दिनांक 07.06.2021 को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जाता है।