CG दादा-पोते की मौत: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दादा और पोते को कुचला,बीच सड़क पर लोगो ने किया चक्काजाम…
रफ्तार के कहर ने एक तीन साल के मासमू बच्चे और उसके दादा जी की जान ले ली। बताया जा रहा हैं सुबह के वक्त दादा-पोता मंदिर गये हुए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोनों को चपेट में लेकर कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में मासूम बच्चे की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी, वही बच्चे के दादा ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उधर घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने कोरबा-चांपा मार्ग पर चक्काजाम कर धरना दे दिया हैं। Grandfather-grandson death: Speeding tractor crushed grandfather and grandson




Grandfather-grandson death: Speeding tractor crushed grandfather and grandson
नया भारत डेस्क : रफ्तार के कहर ने एक तीन साल के मासमू बच्चे और उसके दादा जी की जान ले ली। बताया जा रहा हैं सुबह के वक्त दादा-पोता मंदिर गये हुए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोनों को चपेट में लेकर कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में मासूम बच्चे की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी, वही बच्चे के दादा ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उधर घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने कोरबा-चांपा मार्ग पर चक्काजाम कर धरना दे दिया हैं।
जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी क्षेत्र में डीशिंदे तांती बोरा खरीब-बिक्री का काम करता था। आज सुबह वह अपने 3 साल के नाती चिराग ताती के साथ पास के ही राम मंदिर गया हुआ था। बताया जा रहा हैं कि बच्चा खेलते खेलते मंदिर के सामने सड़क पर चला गया था। इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर को देखकर बच्चे के दादा डीशिंदे उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े और ट्रैक्टर के चालक ने दोनों को चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर की चपेट में आने के बाद गंभीर रूप से घायल दादा-पोते को आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया।
लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत रास्त में हो गयी, वही बच्चे के दादाजी ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना की जानकारी के बाद गुस्साये सीमामढ़ी मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। लेकिन काफी समझाईश के बाद भी स्थानीय लोग पिछले 3 घंटे से चक्काजाम कर धरने पर बैठे हैं। जनाक्रोश और चक्काजाम के कारण कोरबा-चांपा मार्ग पूरी तरह से ठप्प हो गया हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चक्काजाम करने वाले लोगों को समझाईश देकर जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा हैं। पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर को जब्त कर लिया हैं।