सोनी ने पुनः बढ़ाया श्री मेवाड़ सेवा संस्थान का मान




भीलवाड़ा। ड़ेंगू पीड़ित आसींद निवासी निजी क्लीनिक के डॉक्टर गणपत उपचारत बांगड़ हॉस्पिटल का प्लेटलेट्स कॉउंट काफ़ी कम 10000 होने पर SDP की आपातकालीन आवश्यकता आन पड़ी, श्री मेवाड़ सेवा संस्थान के सचिव राहुल सोनी जो की पूर्व में 2 बार जीवनरक्षक बन कर उदयपुर जाकर कॉविड प्लाज्मा रक्तदान कर 4 जरूरतमंदों को जीवनदान दे चुके है जो SDP प्रकिया के लिए बिल्कुल फिट होने पर तुरंत राहुल सोनी ब्लड बैंक पहुँचे, जाँच में फिट आने पर अपना पहला SDP प्लेटलेट्स रक्तदान किया, इसी के साथ SDP के लिए एक सक्रिय रक्तदाता भविष्य में जरूरतमंद मरीज़ो के लिए मसीहा बन गए, जो अब से हर 15-30 दिवस के बीच SDP रक्तदान के लिए तैयार हो गए है, SDP एक सामान्य प्रक्रिया है मगर हर व्यकित भी SDP रक्तदाता नहीं हो सकता है, उसके लिए SDP के मानक पर रक्तदाता उपयुक्त होना चाहिए, ड़ेंगू, कैंसर के मरीज़ो के लिए SDP एक संजीवनी है, इसलिए रक्तदान के लिए सदैव तत्पर रहे, सूचना मिलते ही रक्तदान के लिए स्वयं एवं साथियों को प्रेरित करें, ताकि अभी भीलवाड़ा में डेंगू के काफ़ी मरीज़ आ रहे है, जिन्हें आप जैसे रक्तदाताओं की काफ़ी जरूरत है। राहुल सोनी के इस साहसी कदम ने संस्थान व वस्त्रनगरी का नाम रोशन किया