CG- दो भाईयों की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा...मिनी ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो भाइयों की मौके मौत,गाँव में पसरा मातम…
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर -प्रतापपुर मार्ग पर को बड़ा हादसा हो गया। बाल कटाने के लिए जा रहे दो भाई मिनी ट्रक की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई।




CG- Two brothers killed: Tragic road accident...
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर -प्रतापपुर मार्ग पर को बड़ा हादसा हो गया। बाल कटाने के लिए जा रहे दो भाई मिनी ट्रक की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई। दोनों भाई कक्षा 9वीं के छात्र थे। घटना सरगुजा के गांधी नगर थाना क्षेत्र का है। हादसे के बाद मौके जमा भीड़ ने चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस की टीम ने लगभग डेढ़ घंटे में जाम को खत्म किया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सकालो के बंगालीपारा निवासी रमन पोर्ते (16) और कमलेश पोर्ते (16) दोनों चचेरे भाई हैं। दोनों बाइक पर सवार होकर बाल कटवाने के लिए निकले थे। इस दौरान अंबिकापुर-प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर स्कूल के सामने अंबिकापुर की ओर से जा रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलके-1753 के चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
इस टक्कर से दोनों सड़क पर गिर गए। इस दौरान चालक उन्हें रौंदते हुए वहां से भाग निकला। दोनों भाई के सिर कुचल जाने उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना गांधीनगर पुलिस को दी। वहीं लोगों ने परिजनों के साथ यहां चक्काजाम कर दिया। लोगों का कहना है कि आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं लेकिन पुलिस किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करती। इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझाइश दी। लगभग डेढ़ घंटे बाद लोगों ने यहां से जाम हटाया। वहीं पुलिस ने आारोपी मिनी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।