CG ब्रेकिंग : CG में BJP कार्यकर्ताओं पर गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज...कल विधानसभा घेराव मामले में पुलिस ने FIR किये दर्ज...
राजधानी रायपुर में कल भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा घेराव का प्रयास किया । इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा कूच किया । इस मामले पर अब राजनीति तेज हो गई है CG Breaking: BJP workers in CG booked under non-bailable sections




CG Breaking: BJP workers in CG booked under non-bailable sections
रायपुर, 16 मार्च 2023 राजधानी रायपुर में कल भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा घेराव का प्रयास किया । इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा कूच किया । इस मामले पर अब राजनीति तेज हो गई है
एक तरफ जहां कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के ऊपर जानबूझकर पुलिस को उकसाने के साथ पुलिस से हाथापाई का आरोप लगा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि आंदोलन को खत्म करने के लिए आंसू गैस के गोले को बम के रूप में कार्यकर्ताओं के बीच जानबूझकर राज्य सरकार के द्वारा फेंकाया गया ।
अब इस मामले में नया मोड़ ले लिया है । दरअसल, राजधानी रायपुर में कोतवाली सीएसपी योगेश साहू और इंजीनियर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई है । बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर हाथापाई सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है । धारा 147, 186, 332, 353 की धाराएं दर्ज की गई है । विधानसभा थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है ।
<a href="https://ibb.co/mHJ0HpY"><img src="https://i.ibb.co/4jW2jkD/9-B2-BE1-AD-5-ACD-4-A54-8064-16-BCF2-F6-A868.jpg" alt="9-B2-BE1-AD-5-ACD-4-A54-8064-16-BCF2-F6-A868" border="0"></a>
<a href="https://ibb.co/s6jCLPL"><img src="https://i.ibb.co/7RvQ7z7/FA880-ACC-DA99-46-D1-9982-34-FB17-CB00-E2.jpg" alt="FA880-ACC-DA99-46-D1-9982-34-FB17-CB00-E2" border="0"></a>