CG - शौक पूरा करने व कर्ज चुकाने के लिए बना चोर..आरोपी के कब्जे से सरहदी जिलो से चोरी की गयी एक दर्जन दोपहिया वाहन बरामद , एक शातिर बदमाश ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे...

CG - A thief became a thief to fulfill his hobby and repay the loan... A dozen two-wheelers stolen from the border districts were recovered from the possession of the accused, a vicious criminal was caught by the police in this way...

CG - शौक पूरा करने व कर्ज चुकाने के लिए बना चोर..आरोपी के कब्जे से सरहदी जिलो से चोरी की गयी एक दर्जन दोपहिया वाहन बरामद , एक शातिर बदमाश ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे...
CG - शौक पूरा करने व कर्ज चुकाने के लिए बना चोर..आरोपी के कब्जे से सरहदी जिलो से चोरी की गयी एक दर्जन दोपहिया वाहन बरामद , एक शातिर बदमाश ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे...

RAIPUR छत्तीसगढ के धमतरी जिले में हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओ को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा वाहन चोरी पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये थे, जिस पर पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी की जा रही थी....

जिस पर पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति उम्र लगभग 35-36 वर्ष का युवक बठेना अस्पताल के सामने एक पैशन प्रो मो०सा० क्र० CG-07-LW-9446 को बेचने के लिए लोगो को दिखा रहा है तथा कम कीमत में बेचने की बात कर रहा है उक्त सूचना की तश्दीक एवं कार्यवाही के लिए मौके पर संयुक्त रूप से पुलिस टीम पहुँची और मुखबीर के निशानदेही पर आरोपी रामस्वरूप नेताम को अभिरक्षा में लेकर उसको मुखबीर सूचना से अवगत कराया गया तथा उसके आधिपत्य में रखे उपरोक्त मो०सा० के संबंध में वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने कहने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।उपरोक्त वाहन को माह मई में क्रिश्चन अस्पताल के पार्किंग स्थल धमतरी से चोरी का होना बताया आरोपी के कब्जे से पैशन प्रो मोटर सायकल CG-07-LW-9446 कीमती 40,000/- रूपये को मौके पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया...

थाना में अन्य घटना एवं चोरी के संबंध में पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया। आरोपी अपने कथन में बताया कि वह मो०सा० का मेकेनिक है कर्ज में डुबा हुआ था जो इस वर्ष 2023 में मो०सा० चोरी का प्लान बनाकर जिला धमतरी, जिला कांकेर, जिला बालोद एवं अन्य स्थानो पर बस से जाकर मो०सा० की चोरी अपने पास रखे औजार पेचकस, वायर कटर, पाना तथा फ्युल चेकिंग मशीन से वाहनो की ताला तोड़कर डायरेक्ट कर चोरी करते आ रहा है जो अब तक कुल 12 नग मो०सा० की चोरी किया है। आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है

आरोपी – रामस्वरूप नेताम पिता राजकुमार नेताम उम्र 36 वर्ष,निवासी ग्राम बेवर्ती थाना कोतवाली जिला कांकेर....

आरोपी से जप्त मो०सा०...

01. हीरो होण्डा पैशन प्रो क्र० CG-07-LW-9446,

02. बजाज प्लेटिना CG-05-AK-6728,

03. सुपर स्प्लेण्डर CG-05-AK-1867,

04. एच०एफ० डिलक्स CG-04-HQ-4685,

05. ग्लेमर CG-19-BL-7871,

06. स्प्लेण्डर प्लस CG-05-AM-5888,

07. एच०एफ० डिलक्स CG-24-M-8056,

08. सीडी डिलक्स CG-05-N-3439,

09. सुपर स्प्लेण्डर CG-07-AF-0939,

10. बजाज प्लेटिना CG-05-AG-7740,

11. सुपर स्प्लेण्डर CG-05-AJ-0515,

12. एच०एफ० डिलक्स CG-05-W-1576

उक्त आरोपी को पकड़ने में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश तिवारी एवं सायबर सेल तकनीकी प्रभारी रमेश साहू, उपनिरीक्षक विनोद शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक रमेश साहू, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र राजपुत, प्रधान आरक्षक तारन साहू, आरक्षक कमल जोशी, धीरज डड़सेना, युवराज ठाकुर, मुकेश मिश्रा, आनंद कटकवार, वीरेन्द्र सोनकर, कृष्णा पाटिल, मनोज साहू, विकाश द्विवेदी, योगेश ध्रुव, फनेश साहू, अंकुश नंदा, अंशुल राव, महेश्वर ध्रुव का विशेष योगदान रहा।