विधायक कार्यालय में हर्ष - उल्लास के साथ मनाया गया बबली का जन्मदिन

विधायक कार्यालय में हर्ष - उल्लास के साथ मनाया गया बबली का जन्मदिन
विधायक कार्यालय में हर्ष - उल्लास के साथ मनाया गया बबली का जन्मदिन

विधायक कार्यालय में हर्ष - उल्लास के साथ मनाया गया बबली का जन्मदिन

विधायक जैन ने केक खिलाकर मनाया जफर अली का जन्मदिन

जगदलपुर। शनिवार शाम विधायक कार्यालय में संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने वरिष्ठ कांग्रेसी दलपत सागर वार्ड निवासी व्यवसायी जफर अली (बबली) को केक खिलाकर उनका जन्म दिन मनाया।

विधायक कार्यालय में जफर अली को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया गया तथा उनसे केक कटवाया गया। जैन के सहयोगियों ने बारी-बारी से जफर का मुंह मीठा करवाया तथा उन्हें जन्म दिन की बधाई दी।

होरी मंडल, एल्डरमेन सुरेन्द्र झा, हरीश साहू, पार्षद बलराम यादव, गौरनाथ नाग, संतोष सिंह, अवधेश झा, धीरेन्द्र पटेल, बसंत दहिया, नूर मोहम्मद, मनोरंजन शर्मा आदि मौजूद थे।