चित्तौड़ा दंपति ने मास्क वितरण की मिसाल पेश कर मनाया बेटी का जन्म दिवस




भीलवाड़ा/बिजौलियां। कस्बे के दंपत्ति सुलेश कुमार चित्तौड़ा-क्षमा चित्तौड़ा ने अपनी पुत्री युक्ति चित्तौड़ा के जन्मदिन पर 501 मास्क वितरण कर मिसाल पेश की। जानकारी अनुसार कोरोनाकाल में दंपत्ति की यह अनूठी पहल है। दंपत्ति ने अपने परिजनों सहित आज मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद लेकर पुत्री का जन्म दिवस मनाया और मास्क वितरण प्रारंभ किया। इस अवसर पर माताजी मंदिर पर, तेजाजी का चौक से पंचायत चौक, भीलपुरिया दाती, इंदिरा कॉलोनी कच्ची बस्ती,कॉपरेटिव बैंक, बड़ौदा ग्रामीण बैंक के बाहर, बड़ौदा बैंक के बाहर,ई-मित्र केन्द्र के पास और ग्रामपंचायत के 100 से अधिक सफाई कर्मचारियों को डबल लेयर,3 डी और साधारण मास्क वितरित किए। इस अवसर पर नीलेश चित्तौड़ा, पवन चित्तौड़ा,अंजना चित्तौड़ा, भूमि, कान्हु, प्रज्ञा, युक्ति सहित परिजन भी शामिल हुए।