रविवार 9 अप्रैल को बर्गीडीह वार्षिक जतरा मेला का किया जाएगा उद्घाटन
Burgidih Annual Jatra Fair will be inaugurated on Sunday 9th April




बर्गीडीह - लुण्ड्रा विधानसभा के ग्राम पंचायत बरगीडीह में हर वर्ष जतरा मेला का आयोजन होता था इसी तरह इस वर्ष भी ग्राम पंचायत बरगीडीह में जतरा मेला का आयोजन किया जा रहा है रविवार 9 अप्रैल को माननीय अमरजीत भगत जी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय डॉ प्रीतम राम जी विधायक लुण्ड्रा एवं CGMSC बोर्ड के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन एवम माननीय श्रीमती शकुंतला फिरदौशी जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 09 एवम पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत लुण्ड्रा एवम माननीय हलीम फिरदौशी जी प्रदेश महामंत्री प्रदेश किसान कांग्रेस छत्तीसगढ़ के करकमलों से बरगोडीह वार्षिक जतरा मेला का उद्घाटन किया जाएगा जो की 9 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक किया जाएगा मेले में मुख्य रूप से हस्तशिल्प कला,टावर झुला, हैंडलूम ,ब्रेक डांस,बच्चो का झूला,ट्रेन झूला एवम बेहद आकर्षक एवं मनमोहक व्यवस्थाये ,एवम कई प्रकार की दुकानें घरेलू सामान की दुकानें खाने पीने की दुकान हर प्रकार की व्यवस्थाएं इत्यादि शामिल है।आप समस्त क्षेत्र वासी इस जतरा मेला का आनंद लेने पधारें