छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रमुखो का नगरी आगमन....!




छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के मुख्या संरक्षक श्री अरविंद नेताम जी (पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर) एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री सोहन पोटाई जी(पूर्व सांसद) द्वारा प्रदेशव्यापी चल रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन को गति देने एवं सामाजिक बंधुओं में उत्साह भरने तथा अपनी मांगों को मुखर करने के लिए दिनांक 24/7/2021, दिन शनिवार को आदिवासी समाज तहसील नगरी के धरना स्थल-रावण भाटा में समय 11:00 बजे आगमन हो रहा है ।अतः सर्व आदिवासी समाज नगरी के सगाजनों से अपने मुख्य मांगो को सरकार तक बुलंद करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का अपील तहसील समाज प्रमुखों ने किया है। जिसमें सर्व आदिवासी समाज नगरी अध्यक्ष उमेश देव ,गोंडवाना समाज अध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम, ध्रुव गोंड़ समाज अध्यक्ष छेदप्रकाश कौशील, हल्बा समाज अध्यक्ष के. आर.बोर्घरिया,जिला कोषाध्यक्ष पीला राम नेताम ,जिलाध्यक्ष युवा प्रमोद कुंजाम,तहसील युवाअध्यक्ष संत कुमार नेताम, भुंजिया समाज अध्यक्ष दयाराम बेदकर ,कमार समाज अध्यक्ष दयाराम नेताम ने किया है।